ऋषिकेश, 26 मई। सदी के प्र्रसिद्ध संगीत निर्देशक एवं पार्श्वगायक श्री आनन्द राज आनन्द अपने पूरे परिवार के साथ आज परमार्थ निकेतन पहुंचे उन्होने आश्रम पहुंच कर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संगीत निर्देशक एवं पार्श्वगायक श्री आनन्द राज आनन्द ने अनेक फिल्मों में अपना संगीत दिया। उन्होने मासूम, परदेशी बाबू, हद कर दी आपने, जिस देश में गंगा रहता है, कांटे, मुसाफिर, वेलकम जैसी अनेक फिल्मों को अपने संगीत से संवारा है। श्री आनन्द राज आनन्द जी द्वारा मस्ती फिल्म में गाया गया गीत ‘दिल दे दिया है’ फिल्म जगत का सबसे रोमांटिक गीत माना जाता है। कामनवेल्थ गेम 2010 के लिये श्री आनन्द राज आनन्द जी द्वारा रचित गीत को उद्घाटन समारोह में गाया गया था।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि ‘जीवन का प्रत्येक क्षण उत्सव है अतः प्रत्येक क्षण को खुशहाली के साथ व्यतीत करें। प्रकृति में हरियाली और जीवन में खुशहाली ही है जीवन का मूल मंत्र। उन्होने कहा कि हमारे कर्म ऐसे हो कि जीवन एक मिसाल, एक उदाहरण बन जाये। इसके लिये ज्यादा कुछ नहीं बस खुद को तपाना होगा। इससे जीवन का हर कोना खिल उठेगा और जीवन के हर क्षण में हरियाली और खुशहाली होगी।’
श्री आनन्द राज आनन्द ने परमार्थ गंगा तट पर आयोजित श्रीराम कथा के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में प्रसारित हो रहे खुशहाली एवं हरियाली, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रेरक बताते हुये कहा कि इस दिव्य भूमि पर पूज्य स्वामी जी के सानिध्य में आकर मन में आध्यात्मिक शान्ति का संचार हो रहा है। उन्होने कहा कि स्वामी जी द्वारा विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं को एक मंच पर लाकर देश की जनता को स्वच्छता के प्रति जाग्रत करने का जो अभियान है यह हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होने इस इण्टर फेथ अभियान की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
श्री आनन्द राज आनन्द ने परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती एवं हवन में सहभाग किया। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री आनन्द राज आनन्द को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।