Anil Kapoor and David Dhawan Celebrated New Year in Parmarth Ashram, Rishikesh
- नूतन वर्ष के शुभागमन पर परमार्थ निकेतन पधारे प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्देशक डेविड धवन
- नये वर्ष के उत्सव में परमार्थ तट पर लगा विदेशी सैलानियों का जमावड़ा
- नये संकल्पों एवं यौगिक दिनचर्या के साथ कर रहे है नूतन वर्ष का अभिनन्दन
- नूतन वर्ष के स्वागत में प्रातःकाल से ही आरम्भ हुआ योग, ध्यान, वेद, उपनिषद्, गीता के मंत्रों का उच्चारण एवं पर्यावरण शुद्धि हवन
- आज एक ही यज्ञ की जरूरत है वह है ’राष्ट्र यज्ञ’-स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, 1 जनवरी। परमार्थ निकेतन में वर्ष 2018 के शुभागमन पर विविध आध्यात्मिक एवं पर्यावरण सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नूतन वर्ष के अवसर पर हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता श्री अनिल कपूर जी और फिल्म निदेशक श्री डेविड धवन जी, फिक्की के उपमहासचिव श्री निरंकार सक्सेना जी, कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार श्री गजेन्द्र शेखावत जी, चीफ एडवाॅइजर राज्य सभा डाॅ रामा स्वामी जी, राज्यसभा सांसद सुश्री शशिकला जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।
प्रसिद्ध अभिनेता श्री अनिल कपूर जी एवं निदेशक श्री डेविड धवन जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि सिनेमा के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिये जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में नव वर्ष के स्वागत हेतु विश्व के कई देशों से विदेशी सैलानियों का जमावड़ा परमार्थ निकेतन में लगा हुआ है। देशी-विदेशी सैलानियों ने आज प्रातःकाल सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी जी द्वारा सम्पादित योग एवं आसन की कक्षा में सहभाग किया तत्पश्चात साध्वी आभा सरस्वती जी द्वारा वेद, उपनिषद् एवं गीता में मंत्रों के गायन किया। विश्व के अनेक देशों से आये योगाचार्यों ने साध्वी आभा सरस्वती जी के सानिध्य में ध्यान की विभिन्न विधाओं का अभ्यास किया गया। आज परमार्थ में यज्ञ का धुँआ, योग की खुशबु चारों ओर फैली हुई थी। इतनी शक्ति हमें देना दाता और ऐसा वरदान हमें दो माँ का संगीत माताजी के साथ सैकड़ों की तादाद में आये हरे रामा हरे कृष्णा के भक्तों ने गाया जिससे सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। सब श्रद्धालुओं ने यज्ञ तो किया उसके पश्चात सभी लग गये स्वच्छता महायज्ञ में और सभी ने मिलकर गंगा के तटों को साफ किया ताकि नये वर्ष का स्वागत स्वच्छता को अंगीकर करते हुये करें।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने प्रातःकालीन यज्ञ में ’इदम राष्ट्राय इदम नमम्’ ’इदम राष्ट्राय स्वाहः की आहूतियाँ समर्पित करते हुये कहा कि अब एक ही यज्ञ की जरूरत है वह है ’राष्ट्र यज्ञ’ और उस यज्ञ में और कुछ नहीं केवल अपने-अपने स्वार्थो की आहूतियाँ देनी है। अपने राष्ट्र को चमन बनाये रखने के लिये; राष्ट्र में अमन बनाये रखने के लिये हम सब को अपने-अपने स्वार्थों की आहूतियाँ देनी है। आज इस यज्ञ के साथ अपने में जो बुराईयाँ है; अपनी कमियाँ है उन्हे इस यज्ञ में भस्म कर देना है। नये साल में एक मिसाल कायम करें और मशाल हाथ में लें पर्यावरण की; अच्छाई की; सच्चाई की शान्ति की सद्भाव की ताकि हमारा प्यारा सा राष्ट्र विश्व में शान्ति के संदेश को देता रहे।’
श्री अनिल कपूर जी ने कहा कि हिमालय धरती पर स्वर्ग है और गंगा का पावन तट उस स्वर्ग की आत्मा है। यहां पर आकर जो आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों में व्यक्त करना सम्भव नहीं हैं। मेरे लिये तो यह स्थान स्वर्ग तुल्य है। जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने आध्यात्म, मानव जीवन एवं प्रकृति के संबंधो के विषयों पर गीता एवं भागवत के व्याख्यानों का उदाहरण देकर सैलानियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। पूज्य स्वामी जी ने सदाबहार अभिनेता श्री अनिल कपूर जी, श्री डेविड धवन जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। उपस्थित सभी श्रद्धालुआंे से देश को स्वच्छ रखने का आहृवान किया।