साल 2020 की समाप्ति का इंतज़ार हर किसी को है और आने वाला साल 2021 आपके लिए कैसा होगा, आप भी जानने के इच्छुक होंगे। हर साल की तरह रिलीजन वर्ल्ड लेकर आया है वार्षिक राशिफल। साल 2021 आपकी राशि के लिए क्या परिणाम लेकर आता है, इसकी जानकारी दे रहे है ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक कुमार शुक्ल –
मेष राशि –
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2021 की शुरुआत काफी सकारात्मक रहने वाली है। वर्ष 2021 मेष राशि के जातकों के लिए विकास और तरक्की के लिए भरपूर अवसरों के साथ एक संतोषजनक साल रहने वाला है। इस साल आप के अंदर आत्मविश्वास और किसी भी कार्य को करने के लिए उचित ऊर्जा और उत्साह की भावना होगी। मेष राशिफल 2021 के लिहाज़ से अगर बात करें तो इस साल के अंत तक करियर के लिहाज़ से तय किये गए आपके सभी लक्ष्य पूरे होने की प्रबल संभावना बनती नजर आ रही है।
करियर की दृष्टि से-
करियर के स्वामी शनि मेष राशि के दशम भाव में स्थित हैं, इसलिए वर्ष 2021 काम और पेशेवर जीवन के लिहाज़ से बेहद ही शुभ और अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपके पेशेवर जीवन में ग्रहों प्रभाव के चलते आपके जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। हालाँकि शुरुआत में आपको थोड़ी दिक्कत-परेशानियाँ हो सकती हैं, लेकिन अंततः क्योंकि आप अपने काम के प्रति केंद्रित और प्रतिबद्ध रहेंगे इसलिए चीज़ें जल्द ही पटरी पर आ जाएँगी। आपको अपने काम में स्थिरता हासिल होगी।
आर्थिक दृष्टि से-
मेष राशि के जातकों के लिए, साल 2021 में ग्रहों का कोई ख़ास प्रभाव नहीं होने के चलते उनके वित्त के घर में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नही मिलेगा। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहने वाली है, ऐसे में आपको व्यर्थ की चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है। बस सलाह इतनी सी दी जाती है कि, अपने लिए बजट निर्धारित कर लें, फ़िज़ूलखर्ची से बचें। यह समय धन की बचत करने के लिए और यदि कोई लोन या क़र्ज़ लिया है तो उसे चुकाने के लिए बेहतरीन समय साबित हो सकता है।
पारिवारिक दृष्टि से-
पारिवारिक दृष्टिकोण के लिहाज से मेष राशि के जातकों के लिए यह साल मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। चौथे घर पर बृहस्पति और शनि का संयुक्त पहलू है, जो इस बात को इंगित करता है कि, इस दौरान आपके परिवार में शांतिपूर्ण और खुशनुमा माहौल रहने वाला है। हालांकि शनि के पहलू के कारण आपके परिवार में कुछ मतभेद होने की आशंका है, इसलिए सलाह दी जाती है कि, अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से-
स्वास्थ्य के मुद्दे पर इस साल लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। कोशिश करें कि, आप खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव से जितना हो सके दूर रखें। अपने जीवन में खेल इत्यादि को शामिल करें। हालांकि इसमें भी आपको सावधानी यह बरतनी है कि, इसमें आप ज्यादा अपने शरीर को थकाएं नहीं। समय-समय पर आराम करें। आपको अपने काम के प्रति बेहद जिम्मेदार माना जाता है, जिसके चलते आप कई बार ज्यादा समय के लिए भी काम करने से नहीं चूकते। हालांकि यह समय इस लिहाज़ से उपयुक्त नहीं है।
यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2021: कैसा होगा साल 2021 (तुला, वृश्चिक ,धनु, मकर ,कुम्भ, मीन )
वृषभ राशि-
साल 2021 की शुरुआत से ही, मंगल ग्रह अपनी ही राशि के बारहवें घर में रहेगा। यह आपको अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उचित ऊर्जा और उत्सुकता प्रदान करेगा। इस पूरे साल, शनि आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा और आपको अपने भाग्य का भरपूर समर्थन हासिल होगा। वहीं बृहस्पति आपको इन सारी बाधाओं से निकलने की राह प्रदान करेगा और साथ ही आपके ज्ञान में वृद्धि की वजह भी बनेगा।
करियर की दृष्टि से-
यह वर्ष आपके करियर के लिहाज से बेहद ही अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि शनि भाग्य और किस्मत के नौवें घर में स्थित है जो निश्चित रूप से आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल प्रदान करेगा। इस दौरान आप का कार्यभार काफी अधिक रहने वाला है जिसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की भी मिलेगी। इसके अलावा इस वर्ष शनि की कृपा से आपकी वेतन वृद्धि भी होने की प्रबल संभावना है। यानी कि कुल मिलाकर करियर के लिहाज से यह साल आपके लिए शानदार रहेगा। जिसके चलते आपकी भाग्योन्न्ति होगी और आप अपने करियर में बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे।
आर्थिक दृष्टि से-
इस साल की शुरुआत में सूर्य और बुध आप के आठवें घर में मौजूद होंगे, जिसके परिणाम स्वरूप इस दौरान आपको आर्थिक तंगी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा, हालांकि अगर कहीं से पैसे आने वाले हैं तो उसमें आपको थोड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा मंगल आपकी राशि के लिए बारहवें घर में स्थित होगा जिससे इस दौरान आपकी ख़र्चों में वृद्धि होगी। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जहां तक संभव हो अपने ख़र्चों में लगाम लगाएँ तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
पारिवारिक दृष्टि से-
अप्रैल से सितंबर महीने के बीच बृहस्पति कुंभ राशि के दसवें घर में गोचर करेगा। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, आपकी माता जी के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा, और आप उनके साथ अच्छा महसूस करेंगे। साथ ही आपके घर में कोई छोटा मोटा कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। इस राशि के जातकों के जीवनसाथी और बच्चे उनकी ख़ुशियों का कारण बनेंगे।
स्वास्थ्य की दृष्टि से-
मंगल इस वर्ष की शुरुआत में वृषभ राशि के जातकों के बारहवें भाव में भी गोचर करेगा, और इसी समय आपके आठवें घर में सूर्य और बुध की युति भी होगी, जो आपके मानसिक तनाव और शारीरिक दर्द को बढ़ाने का काम करेगी। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जैसे ही आपको ज़रूरत पड़े तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
यह भी पढ़ें-इस्लाम और नया साल : नये साल की आमद पर जश्न या अपना मुहासबा
मिथुन राशि
सातवें घर में सूर्य और बुध की युति आपके व्यवसाय और लाभ के लिए शुभ साबित होगी। साल 2021 के आरम्भ में, सूर्य बुध को अपना शक्तिशाली प्रकाश प्रदान है। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि, इस दौरान आपका संचार कौशल बेहतर बनेगा, आपको सरकारी लाभ प्राप्त होगा, साथ ही इस समय के दौरान शिक्षा के लिहाज़ से आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे और साथ ही आपको आपके पिता का भरपूर समर्थन हासिल होगा।
करियर की दृष्टि से-
इस साल आपके नौकरी बदलने के योग बन रहे हैं। इस वर्ष आपके कार्यक्षेत्र में काफी सारे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि आपको अपने सहयोगियों की मदद से इस दौरान कई अवसर प्राप्त होने की संभावना है। हालांकि कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, ट्यूशन और सौंदर्य प्रसाधन आदि से संबंधित काम करने वालों के लिए यह समय थोड़ा कठिन रहने वाला है।
आर्थिक दृष्टि से-
इस पूरे वर्ष शनि आप के आठवें घर में स्थित रहेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपको धन की हानि हो सकती है, इसलिए कोई भी लेन-देन करते समय अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बृहस्पति और शनि के गोचर के चलते आपको आर्थिक नुकसान होने की प्रबल आशंका है। हालाँकि एक बार जब कुंभ राशि में बृहस्पति का गोचर हो जाएगा तब आप की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है।
पारिवारिक दृष्टि से-
पारिवारिक लिहाज से इस साल की शुरुआत आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाली है। जैसा कि बृहस्पति और शनि आप के आठवें घर में स्थित होकर दूसरे घर पर संयुक्त पहलू बनाए हुए हैं, ऐसे में इसके परिणाम स्वरूप आपके परिवार में इस दौरान शांतिपूर्ण वातावरण रहना रहने वाला है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से-
बृहस्पति और शनि आठवें घर में स्थित है। ऐसे में जहां तक स्वास्थ्य के लिहाज से बात की जाए तो यह साल आपके लिए ज्यादा शुभ नहीं साबित होगा। इस अवधि के दौरान मिथुन राशि के जातकों को कुछ मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं। अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी है तो अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। अपने खान-पान की आदतों को नियंत्रित करने के साथ-साथ आपको दैनिक रूप से चेक-अप आदि कराने की सलाह दी जाती है।
कर्क राशि
कर्क राशिफल 2021 के अनुसार शनि गोचर करेगा और सप्तम भाव में ही स्थित रहेगा और राहु ग्यारहवें घर में चला जायेगा। 06 अप्रैल को बृहस्पति कुंभ राशि के आठवें घर में प्रवेश करेगा और सितंबर में यह वक्री होकर मकर राशि के सातवें घर में गोचर कर जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को बृहस्पति मार्गी हो जाएगा जिसके बाद यह कुंभ राशि के आठवें घर में गोचर करेगा। वहीं मंगल इस वर्ष अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ेगा।
करियर की दृष्टि से-
इस पूरे साल भर शनि आपकी राशि से सप्तम भाव में रहेगा, जो आपके करियर के लिए फ़ायदेमंद साबित होने वाला है। कर्क राशि के जातकों के लिए इस साल के शुभ महीने जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के होने वाले हैं। इस साल रसायन, शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय करने वाले जातकों को उनके काम में सफलता हासिल होगी।
आर्थिक दृष्टि से-
आर्थिक लिहाज से आपके लिए यह समय बेहद ही शुभ रहने वाला है। आपको इस वर्ष काफी मुनाफ़ा हासिल होगा। इसके अलावा आपके व्यवसाय में वृद्धि और विकास होने के भी प्रबल संभावना है। जैसा कि छठा घर दुश्मनों का भी घर कहा जाता है, इसलिए इस वर्ष आपके दुश्मन आपके हर काम में अड़चन पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपने दुश्मनों पर जीत हासिल होगी। पंचम भाव में शुक्र और ग्यारहवें घर में राहु की स्थिति इस बात की तरफ संकेत दे रही है कि, इस साल आपको ढेरों मुनाफ़ा या लाभ हासिल होगा।
पारिवारिक दृष्टि से-
सूर्य बुध के साथ युति में है जिसके परिणाम स्वरूप आप अपने परिवार की तरफ से ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। हालांकि इस साल आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में कामयाब रहने वाले हैं। इस दौरान आप अपने काम में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे जिसका प्रभाव आपके घरेलू जीवन पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से-
स्वास्थ्य ग्रह का स्वामी चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है जो कि कर्क राशि के उन जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं क्योंकि लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित ऐसे जातकों की परेशानियों का अंत होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आपके विचारों में सकारात्मकता की भावना पैदा होगी।
सिंह राशि
इस साल शनि मकर राशि में शत्रु और प्रतिद्वंद्वियों के छठे घर में स्थित रहने वाला है और मंगल नौवें घर में रहेगा। जिसके परिणाम स्वरूप आपकी किस्मत अच्छी रहेगी और आप के रिश्ते मजबूत बनेंगे। यात्रा के लिहाज से भी यह वर्ष काफी अनुकूल रहने वाला है। आप समय-समय पर यात्राओं पर जाते रहेंगे। आप इन यात्राओं पर काफी ख़र्चा भी करेंगे। राहु इस दौरान आपके करियर के दसवें घर में स्थित है, जिसकी वजह से आपको अपने काम में अचानक से प्रगति मिलने की प्रबल संभावना है।
करियर की दृष्टि से-
कर्म भाव में राहु की मौजूदगी इस वर्ष आपके लिए ढेरों चुनौतियाँ लेकर आने वाले हैं। इसके अलावा इस वर्ष आप एक से अधिक स्रोतों से कमाई करने में भी कामयाब रहेंगे। यदि आपके जीवन में कोई परेशानी है तो आप को समझने की जरूरत है कि वह केवल अस्थाई परेशानियां हैं, जो जल्द ही आपके जीवन से दूर चली जाएँगी। इस वर्ष आपकी पदोन्नति की संभावना काफी अधिक है।
आर्थिक दृष्टि से-
वर्ष की शुरुआत सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल रहने वाले हैं लेकिन अप्रैल का महीना आपके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल होगा, क्योंकि इस दौरान आपको कई स्रोतों से आए प्राप्त होगी साथ ही इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होने की भी संभावना बेहद अधिक है। पंचम भाव में सूर्य और बुध की युति बुधादित्य योग का निर्माण कर रही है। ऐसे में यह साल कागज़, कपड़े, और भोजन आदि से जुड़े लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।
पारिवारिक दृष्टि से-
इस साल आप अपने पारिवारिक जीवन का खुल के आनंद लेंगे और आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। चौथे भाव में शुक्र और पांचवें भाव में सूर्य की स्थिति इस बात को इंगित करती है कि, इस दौरान आपके घर का पारिवारिक वातावरण बहुत अच्छा रहने वाला है। आप अपने पेशेवर जीवन में अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद अपने परिवार के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियों को बेहद ही कुशलता से निभाने में कामयाब रहेंगे।
स्वास्थ्य की दृष्टि से-
इस वर्ष-भर आप ऊर्जा-वान महसूस करेंगे और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा आप अपनी जीवन शक्ति में इज़ाफा महसूस करेंगे। सलाह दी जाती है कि आप संतुलित आहार का सेवन करें, खुद को शारीरिक तौर पर थकान देने से बचें और धूम्रपान और शराब आदि के सेवन से दूरी बनाकर रखें।
कन्या राशि
इस वर्ष कन्या राशि के स्वामी बुध सूर्य के साथ चौथे भाव में स्थित है। ऐसे में कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस वर्ष आप कोई भी लंबित कार्य पुनः शुरू करके उसे अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। वहीं अगर बात करें पारिवारिक दृष्टिकोण के अनुसार तो इस वर्ष आपको सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होगी। इस साल शनि मकर राशि में पांचवें भाव में बृहस्पति के साथ युति में रहेगा और राहु वृषभ राशि में नौवें घर में रहेगा।
करियर की दृष्टि से-
पंचम भाव में शनि और बृहस्पति की स्थिति आपके व्यापार और व्यवसाय में कुछ उथल पुथल या परेशानियां ला सकती है, लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे चीजों में सुधार होगा और वापस सब कुछ पटरी पर आ जाएगा। यह वर्ष उन जातकों के लिए अनुकूल साबित होगा जो आयात-निर्यात के कारोबार से संबंध रखते हैं। इसके अलावा सूर्य और बुध की युति चतुर्थ भाव में होने से पेशे में उन्नति हासिल होगी।
आर्थिक दृष्टि से-
वित्त का स्वामी शुक्र केतु के साथ तीसरे घर में युति में है जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि इस दौरान आर्थिक पक्ष के लिहाज से आप की स्थिति में सुधार होगा। शुक्र और केतु की मौजूदगी आपके जीवन में आय के कई नए स्रोत लेकर आएगी।
पारिवारिक दृष्टि से-
चौथे भाव में सूर्य की स्थिति के कारण आपके अंदर अहंकार भर सकता है और साथ ही आप किसी भी मामले को लेकर बेहद ही आत्मविश्वासी हो जाएंगे, इसलिए आपको पहले से ही सलाह दी जाती है कि बातचीत करते समय अपने शब्दों को सावधानी से चुने। जैसे-जैसे समय बीतेगा और आप नए लोगों से मिलेंगे इससे आपके सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी और यह आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से-
बृहस्पति के छठे भाव में गोचर के फलस्वरूप आपको पेट दर्द, अपच और एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि जंक फूड जितना हो सके इस दौरान खाने से बचें ।आपकी ख़राब जीवन शैली इस समय के दौरान आपके लिए स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी आपके जीवन में ला सकती हैं, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020 (कर्क-Cancer): साल 2020 का राशिफल
यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020(वृश्चिक-Scorpio): इस साल क्या ख़ास है आपके राशिफल में
ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक कुमार शुक्ल
चन्द्रिका देवी मंदिर, लखनऊ
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in