Post Image

वार्षिक राशिफल 2021: कैसा होगा साल 2021 (तुला, वृश्चिक ,धनु, मकर ,कुम्भ, मीन )

साल 2020 की समाप्ति का इंतज़ार हर किसी को है और आने वाला साल 2021 आपके लिए कैसा होगा, आप भी जानने के इच्छुक होंगे। हर साल की तरह रिलीजन वर्ल्ड लेकर आया है वार्षिक राशिफल। साल 2021 आपकी राशि के लिए क्या परिणाम लेकर आता है, इसकी जानकारी दे रहे है ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक कुमार शुक्ल –



तुला

वार्षिक राशिफल 2021वर्ष 2021 में तुला राशि के जातक पैसे और परिवार पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। सूर्य और बुध की युति आप के तीसरे भाव में तुला राशि के जातकों को उनके जीवन में साहस और पराक्रम प्रदान करेगी। इस वर्ष की शुरुआत से ही आपको सूर्य भगवान की रोजाना पूजा करने की सलाह दी जाती है।

करियर की दृष्टि से-

इस वर्ष आप अपने करियर में उन्नति करेंगे और बेहतर बनेंगे। आप के दसवें घर पर शनि का पहलू आपको कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं दशम भाव पर बृहस्पति का पहलू आपके करियर में प्रगति प्रदान करने में मददगार साबित होगा। जून और जुलाई के महीने में आप के दसवें घर में मंगल का गोचर आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा।

आर्थिक दृष्टि से-

धन के स्वामी सूर्य बृहस्पति की राशि में बुध के साथ स्थित हैं, जो इस बात को इंगित करता है कि भूमि या शेयर बाजार में निवेश करने के लिए यह समय फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा आठवें घर में राहु की मौजूदगी आप से फ़िज़ूलखर्ची करवा सकती है क्योंकि यह आपके धन के घर को पहलू दे रही है। ऐसे मैं आपको सलाह दी जाती है कि पैसे बचाने के लिए आपको इस दौरान बचत करनी चाहिए या कहीं निवेश करना चाहिए।

पारिवारिक दृष्टि से-

धन और परिवार के स्वामी मंगल इस दौरान आपके सप्तम भाव में स्थित हैं और आपके परिवार और धन के दूसरे घर को पहलू दे रहे हैं। जो साफ तौर पर इस बात को इंगित करता है कि, इस दौरान तुला राशि के जातक संपत्ति से संबंधित किसी भी विवाद को हल करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन जून के महीने में मंगल कर्क राशि में चले जाएगा इस दौरान आपके अंदर भावनात्मक अस्थिरता आ सकती है, जिसके चलते पति पत्नी के संबंधों में टकराव की आशंका है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से-

किसी भी संक्रमण या बीमारी से निपटने के लिए आपको विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। अपनी अपने शरीर को किसी भी तरह की छोटी या बड़ी बीमारी से बचाए रखने के लिए और अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। इसके साथ ही छाया ग्रह राहु और केतु तुला राशि के जातकों के जीवन में कुछ मानसिक तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2021: कैसा होगा साल 2021 आपके लिए (मेष, वृषभ ,मिथुन, कर्क , सिंह, कन्या )

वृश्चिक

वार्षिक राशिफल 2021

इस साल आपको मिश्रित परिणाम हासिल होंगे। वृश्चिक राशि के वह जातक जिन्हें काफी समय से ऐसा लग रहा था कि, उनके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है, उन्हें इस वर्ष अपने जीवन में ढेरों सकारात्मक चीजें होती हुई नजर आएंगी। पूरे वर्ष शनि आपके तीसरे घर में मौजूद रहेगा और शनि और बृहस्पति का गोचर आपके संबंधों में स्थिरता प्रदान करेगा।

करियर की दृष्टि से-

जनवरी में धनु राशि में शुक्र के गोचर के परिणाम स्वरूप करियर के लिहाज से आपके लिए क्या अच्छा साबित होगा आपको इस बात की अच्छे समझ हासिल होगी।आप को पदोन्नति हासिल होगी। साथ ही अगर आप नौकरी बदलने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां पर भी आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा। इसके अलावा इस राशि के जो जातक सरकारी नौकरी, बैंक की नौकरी या खेल-कूद से संबंधित नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस वर्ष सफलता हासिल होगी।

आर्थिक दृष्टि से-

मार्च के महीने में आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, ताकि कोई भी आर्थिक रूप से आपको धोखा ना दे सके या आपका फायदा ना उठा सके। इसके बाद अप्रैल के महीने में आपको आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से मज़बूती हासिल होगी। 6 अप्रैल को कुंभ राशि में बृहस्पति के परिवर्तन के बाद आपको वर्ष-भर आर्थिक पक्ष के लिहाज से स्थिरता हासिल होगी।

पारिवारिक दृष्टि से-

बृहस्पति और शनि के संयोजन के परिणाम स्वरूप आपको अपने परिवार के सदस्यों का भरपूर समर्थन हासिल होगा। जनवरी में बुध मकर राशि में गोचर करेगा इस दौरान आपके मूड/स्वभाव में कुछ परिवर्तन या बदलाव देखने को मिल सकता है। मूड स्विंग्स के दौरान आपको अपने शब्दों को ध्यान से चुनने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से-

इस साल के लिहाज़ से आपके लिए सबसे ज्यादा तनावपूर्ण महीने जनवरी से फरवरी, मई से जुलाई से अगस्त के रहने वाले हैं। इस समय के दौरान परेशानियों को देखकर डरे नहीं बल्कि उचित आराम करें और धैर्य के साथ काम करें, क्योंकि यह समय भी जल्द ही बीत जाएगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए आप योग और ध्यान का सहारा ले सकते हैं।

धनु

वार्षिक राशिफल 2021इस वर्ष जिस समय सूर्य और बुध देव आपके प्रथम भाव में उपस्थित होंगे, उस समय आपको बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी। छठे भाव में राहु की उपस्थिति छात्रों के लिए बेहद अच्छी होगी, क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई-लिखाई में शिक्षकों और अन्य छात्रों का पूर्ण समर्थन मिल सकेगा। हालांकि बीच-बीच में केतु की उपस्थिति, कुछ जातकों के मन में भ्रम पैदा कर सकती है। ऐसे में उन्हें खुद को केवल और केवल अपने लक्ष्य की ओर ही, केंद्रित रखने की सलाह दी जाती है।

करियर की दृष्टि से-

वर्ष की शुरुआत आपके लिए व्यवसाय और करियर में कुछ उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती है। इसलिए आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति और लाभ प्राप्ति में कुछ समस्याएं आने की आशंका है। ग़ौरतलब है कि ये सभी समस्याएं अप्रैल तक ही रहेंगे, उसके बाद आपको पुनः लाभ मिलना फिर से शुरू हो जाएगा।

आर्थिक दृष्टि से-

धन और परिवार के दूसरे भाव में गुरु बृहस्पति और शनि की युति, आपको निरंतर धन लाभ होने में मदद करेगी। इससे आप अपने धन को संचय करने में भी सक्षम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और आपको अपने जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक तंगी से निजात भी मिल सकेगी।

पारिवारिक दृष्टि से-

दूसरे भाव में शनि का गोचर होने से आपको अपने अहंकार को अलग रखते हुए, अपनी वाणी में संयम लाने की ओर अधिक प्रयास करने होंगे। इस दौरान अपने परिवार का सहयोग करना भी, आपको पारिवारिक शांति बनाए रखने और उससे अच्छे परिणाम प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होगा।

स्वास्थ्य की दृष्टि से-

यदि आप पेट और ह्रदय की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो, इस वर्ष आपको तत्काल उपचार करने की जरूरत होगी।आपके द्वादश भाव में छाया ग्रह केतु की उपस्थिति भी आपको इस वर्ष बुख़ार, फोड़े-फुंसी, खांसी, जैसी छोटी-मोटी कुछ समस्याएं दे सकती है। आप इस दौरान खुली और स्वच्छ हवा-पानी में बदलाव के लिए किसी सुंदर स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं।

मकर

वार्षिक राशिफल 2021इस साल छाया ग्रह राहु- केतु क्रमशः आपके पंचम और एकादश भाव में गोचर करेंगे। वहीं लाल ग्रह मंगल भी वर्ष की शुरुआत में चतुर्थ भाव में विराजमान होते हुए, आपकी कुंडली के अलग-अलग भावों में अपना गोचर करेंगे। इन सभी ग्रहों की स्थिति के कारण, वर्ष 2021 की शुरुआत आपके कार्यक्षेत्र और करियर की दृष्टि से बेहद अनुकूल रहेगी।

करियर की दृष्टि से-

इस वर्ष ग्रहों और नक्षत्रों के होने वाले गोचर आपके पक्ष में रहते हैं तो, कई नौकरी पेशा जातकों को प्रोमोशन मिलने की संभावना बन सकती है। विशेष रूप से वो जातक जो कला, संगीत, फैशन और कपड़ा उद्योग के क्षेत्र से जुड़े है, उनके लिए ये समय अपनी क्षमता को निखारने और अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए बेहद अच्छा दिखाई दे रहा है।

आर्थिक दृष्टि से

इस साल हर प्रकार की आर्थिक तंगी से बचने के लिए आपको अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि जनवरी और फरवरी के महीनों के दौरान, मकर राशि में शुक्र का गोचर आमदनी में वृद्धि करते हुए, आपकी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक बेहतर करेगा।

पारिवारिक दृष्टि से-

आपके लिए जनवरी, फरवरी और मार्च का समय सबसे अधिक शुभ साबित होगा। क्योंकि फरवरी में मंगल देव का गोचर वृषभ राशि में होगा, जिससे आपको परिवार के बच्चों के साथ अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। हालांकि पंचम भाव में राहु की उपस्थिति के कारण, आपके पुत्र के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से-

आपके स्वास्थ्य के लिहाज़ से अप्रैल से सितंबर तक की समयावधि कुछ प्रतिकूल रहने वाली है। लेकिन इसके पहले और बाद का समय सेहत में सुधार लेकर आएगा। वो जातक जो हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ और जोड़ों के दर्द से पीड़ित थे, उन्हें भी साल 2021 में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

कुम्भ

वार्षिक राशिफल 2021

शुक्र देव साल की शुरुआत में ही, आपके दशम भाव में रहेंगे। ऐसे में ग्रहों की इन स्थितियों के कारण, कुंभ राशि के जातकों को इस वर्ष हर कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए, अतिरिक्त मेहनत और प्रयासों के अलावा अपना अधिक समय देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि कई विभिन्न ग्रहों का गोचर इस वर्ष, आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है।

करियर की दृष्टि से-

आपके करियर के भाव के स्वामी मंगल है, जो अपने स्वंय के तीसरे भाव में मौजूद है। साथ ही वृश्चिक राशि में शुक्र और केतु की युति दशम भाव में होने से, इस वर्ष आपको कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है। जो जातक पहले से नौकरी कर रहे है, उन्हें इच्छानुसार शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। परंतु यदि आप किसी नई नौकरी से जुड़े है तो, आपको इस समय थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी।

आर्थिक दृष्टि से-

इस वर्ष आपको सबसे अधिक निवेश से जुड़े मामलों से सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। ऐसे में जोखिम भरे किसी भी व्यवसाय में, धन का निवेश न करें। क्योंकि इस साल आपको, अचानक से नुकसान होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जुलाई और अगस्त के महीने में आर्थिक तंगी में, कुछ सुधार होने की संभावना है।

पारिवारिक दृष्टि से-

आप अपने परिवार को पर्याप्त समय देने में असमर्थ होंगे, और इससे कुछ मतभेद भी उत्पन्न होने की आशंका है। फरवरी के महीने में शुक्र देव का गोचर, आपको महिलाओं के साथ अपने संबंध बेहतर करने के कई अवसर देगा। जिससे आप अपने परिवार की महिलाओं के साथ, अपने मजबूत और बेहतर संबंध विकसित कर सकेंगे।

स्वास्थ्य की दृष्टि से-

कुछ जातक इस पूरे ही वर्ष तंत्रिका या पाचन समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं। परंतु ये परेशानी भी गंभीर या लंबे समय के लिए, आपके जीवन को प्रभावित नहीं करेंगी। ऐसे में आपको इस पूरे ही वर्ष, अधिक मसालेदार भोजन का परहेज करने की हिदायत दी जाती है।

मीन

वार्षिक राशिफल 2021इस वर्ष छाया ग्रह राहु जहाँ आपके तीसरे भाव में उपस्थित होंगे, तो वहीं केतु आपके नवम भाव में विराजमान होंगे। इन दोनों ग्रहों की ये स्थिति, मीन राशि के करियर के लिए काफी फ़ायदेमंद रहने वाली है। आर्थिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आने की संभावना हैं, लेकिन बावजूद इसके कार्यक्षेत्र और करियर में निश्चित रूप से आपको स्थिरता की प्राप्ति होगी। वर्ष की शुरुआत में ही, आपके एकादश भाव में गुरु बृहस्पति और शनि के गोचर के कारण, आप अपने कार्यस्थल पर कई लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

करियर की दृष्टि से-

भोजन, रत्न और कपड़ों के व्यापार से जुड़े जातकों को, इस वर्ष बहुत मुनाफ़ा मिलेगा। नवंबर माह के दौरान कुछ जातकों को, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी विदेशी यात्रा पर जाने का अवसर भी मिल सकता है। इस दौरान आपके अधीन कार्य कर रहे कर्मचारी, पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना काम करते हुए, आपको पूर्ण सहयोग देंगे। कुछ नौकरी पेशा जातकों को, इच्छानुसार स्थानांतरण के साथ ही, पदोन्नति मिलने की भी अधिक संभावना है।

आर्थिक दृष्टि से-

अप्रैल के बाद जब गुरु बृहस्पति आपके द्वादश भाव में अपना गोचर करेंगे, तब आपका अनावश्यक धन का ख़र्च संभव है। इसलिए आपको इस दौरान ये सलाह दी जाती है कि, ख़र्चों के मामलों में खुद को शुरुआत से ही सावधान रहते हुए, किसी से भी उधारी पर धन न लें। घर-परिवार में हो रहे किसी शुभ कार्यक्रम पर भी, आपको कुछ ख़र्चा करना पड़ सकता है।

पारिवारिक दृष्टि से-

अप्रैल से सितंबर तक आपको अपने पारिवारिक जीवन में कुछ मामूली अशांति का अनुभव भी होगा। परंतु इस अवधि के बाद, स्थिति और अधिक अनुकूल होती दिखाई देगी। इस वर्ष आपकी राशि के तीसरे भाव में छाया ग्रह राहु की उपस्थिति, समाज में आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगी।



स्वास्थ्य की दृष्टि से-

अप्रैल में आपके द्वादश भाव में गुरु बृहस्पति के गोचर से, कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी संभव है। इसलिए आपको सेहत के लिहाज़ से अगस्त माह तक, सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए, सही और स्थिर दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ अच्छी भोजन की आदतों को अपनाने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें-ज्योतिष क्या है ? जन्मकुंडली, भाव, ग्रह, गोचर की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-वार्षिक राशिफल 2020 (सिंह-Leo): साल 2020 का राशिफल

ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक कुमार शुक्ल

चन्द्रिका देवी मंदिर, लखनऊ 

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta