पुरातत्वविदों को मिली यरुशलम के 2700 साल पुराने गवर्नर की सील

पवित्र शहर(Holy city) के नाम से मशहूर यरुशलम शहर में पुरातत्व विभाग को क्ले (चिकनी मिट्टी) पर बनी एक शख्स की छाप मिली है जो 2700 साल पुरानी है. बाइबिल के मुताबिक ये शख्स उस समय यरुशलम शहर का गवर्नर था.

ये क्ले का टुकड़ा सिक्के के आकार का है. इस पर हिब्रू भाषा में लिखा है – शहर के गवर्नर की संपत्ति (Belonging to the governor of the city). पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का ऐसा मानना है कि संभव है कि ये टुकड़ा उस दौरान गवर्नर को किसे ने शिप के जरिए तोहफे के रूप में भिजवाया हो.

यह भी पढ़ें-सफाई के दौरान भगवान बुद्ध की दुर्लभ मूर्ति मिली

इस सिक्के नुमा टुकड़े में दो आदमियों का छाप दिखाई दे रही है, जैसे कि एक इंसान की शीशे के सामने खड़े होने के बाद बनती है. इस शख्स ने धारीदार कपड़े पहने हुए हैं. बता दें कि 2700 साल पुरानी छाप का ये टुकड़ा पुराने यरुशलम शहर में पाया गया.

यह भी पढ़ें-लक्जर में मिस्र की देवी की 27 प्राचीन मूर्तियां मिलीं

पुरातत्व विभाग के अन्य अधिकारी ने कहा, ‘इस क्ले के टुकड़े से ये बात भी पता चलती है कि बाइबिल के मुताबिक 2700 साल पहले यरुशलम शहर में गवर्नर हुआ करता था. बता दें कि ऐसा माना जाता है कि ईसाई धर्म के ग्रंथ बाइबिल में दो बार यरुशलम के गवर्नर का जिक्र हुआ है. इसका जिक्र ‘जोशुआ’ और ‘जोसियाह’ नाम के दो राजाओं के कार्यकाल के दौरान हुआ.

—————————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta