नयी दिल्ली, 7 अप्रैल; इस वक्त पूरे देश समेत पूरी दुनिया में एक ही बात की चर्चा की जा रही है। उस चर्चा का नाम नोवल कोरोना वायरस है। इस वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है।
इस त्रासदी से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने एक कोरोना ट्रैकिंग ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम आरोग्य सेतु ऐप है। इस ऐप को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है लेकिन महज कुछ दिनों में ही इस ऐप को 8 मिलियन लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP के स्थापना दिवस पर देश के लोगों से Arogya Setu App डाउनलोड कर यूज करने की अपील की थी। इस Arogya Setu App की मदद से आपको Covid-19 से जुड़ी अहम जानकारियां मिलती हैं।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की अपील
सरकार ने Coronavirus से निपटने और इसके लक्षणों की पहचान में आम आदमी की मदद के लिए Arogya Setu App लॉन्च की है। इस ऐप को आप अब Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कहीं आप गलती से भी किसी Covod-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। यह ऐप आपको भी खुद के चेकअप की सुविधा देती है जिससे आप जान सकें कि कहीं आप भी तो संक्रमित नहीं हैं।
इस ऐप को देश की 11 भाषाओं में लॉन्च किया गया है ताकि यूजर्स को आसानी हो। यह ऐप आपके हर सवाल का जवाब देगी। ये ऐप लोगों को कोरोना के बारे में ये जानकारी देता है कि वो जिस इलाके में रह रहे हैं या पिछले कुछ दिनों में जिस जगह की यात्रा की है, उसके हिसाब से आपको नोवल कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं और है तो कितना है।
अभी तक इस ऐप को 8 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। तीन दिनों में करीब 8 मिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in