जानिए 16 जुलाई 2017 को मंगल का कर्क में प्रवेश का सभी राशियों पर असर
- आचार्य “विशाल” दयानन्द शास्त्री
इस महीने की शुरुआत में ग्रहों की बात करें तो, शुक्र राशि बदलकर आपकी राशि से तृतीय स्थान में आने से भाई-बंधुओं के साथ भावनात्मक संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे. छोटे किंतु आनंददायक प्रवास होंगे. आपका क्रिएटिव माइन्ड बढ़िया काम करेगा. उत्तम भोजन और वाहन की प्राप्ति होगी. बुध राशि बदलकर आपकी राशि से पांचवें स्थान में आएगा, जो बौद्धिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ाएगा. विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण अच्छा रहेगा. हालांकि, आगे जाकर सूर्य के भी इसी स्थान में आ जाने से प्रेम संबंधों में अहं का टकराव होने की पूरी संभावना है. संतान से संबंधित विवाद उत्पन्न होंगे. अध्ययन में आप अधिक से अधिक गहराई में उतरेंगे. इसी स्थान में मंगल की उपस्थिति के कारण विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को अपना ध्यान रखना होगा. महीने के मध्य में धन प्राप्ति की संभावना अधिक रहेगी |
16-जुलाई 2017 से 16-अगस्त 2017 के दौरान कर्क राशि में गोचर में सूर्य और मंगल का “अंगारक योग” होने जा रहा है।
इस माह सांसारिक वैभव का स्वामी शुक्र 26 जुलाई 2017 को मिथुन राशि में गोचर करने वाला है। शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और वैवाहिक सुख आदि का प्रतीक माना जाता है। सूर्य के करीब विराजमान शुक्र बेहद चमकदार और गौरवशाली ग्रह है। ये वृषभ और तुला राशि को नियंत्रित करता है। शुक्र स्त्री, प्रेम, विवाह, वैभव, विलास, राग-रंग, आर्ट, कल्चर, एक्टिंग, थिएटर आदि का कारक ग्रह है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र के प्रभाव के कारण ही जातक के जीवन में भव्यता और नवीनता का पता चलता है। पुरुष की कुंडली में शुक्र उसकी पत्नी का कारक होता है।
===============
इस माह 26 जुलाई 2017 को सायं 5:20 पर शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेगा और 21 अगस्त 2017 को सुबह 11:03 तक इसी राशि में रहेगा। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।
===============
इस 12 जुलाई, बुधवार की सुबह 09.01 से पंचक शुरू हुए, जो 16 जुलाई, रविवार की रात 09.13 तक रहेगे। 16 जुलाई को मंगल करेगा कर्क राशि में प्रवेश, 16 जुलाई को दोपहर 3 बजे से मंगल का नीच राशि में प्रवेश होगा। मंगल चन्द्र की राशि कर्क में नीच का होता है। चन्द्र की राशि में ही क्यों मंगल नीच का होता है?
===============
क्योंकि चन्द्र मन का कारक होता है। चन्द्र जल तत्व की राशि है। मंगल उग्र स्वभाव व साहस देने वाला होता है। इस राशि में मंगल सबसे ज्यादा मन को प्रभावित करता है। साहस को कमजोर करता है वहीं मन को चिड़चिड़ा बना देता है व मंगल इस राशि में ठंडा होता है। नीच का मंगल गलत प्रेरणा को देने वाला भी होता है।
===============
जन्म पत्रिका में मंगल यदि 1, 4, 7, 8, 12 भावों में रहता है तो वह जातक मांगलिक कहलाता है। यदि जहां मंगल होता है वहीं चन्द्र हो तो मंगल दोष नहीं लगता। यदि गुरु की दृष्टि मंगल पर पड़े तो भी मंगल दोष नहीं रहता। मंगल पर शनि की दृष्टि या समसप्तक हो तो उस जातक की पत्रिका में अमंगलकारी योग बनता है। उस जातक के कार्यों में बाधा आना, वैधव्य योग का बनना, तलाक के योग जहां पर जैसी स्थिति होगी, वैसा ही परिणाम देगा। मंगल 27 अगस्त तक अस्त होकर रहेगा। अस्त होकर ही सिंह में प्रवेश करेगा।
===============
अस्त मंगल ज्यादा हानिकारक नहीं होता लेकिन इस समयावधि में वक्र शनि भी मंगल को देखेगा वहीं मंगल की राशि वृश्चिक में रहकर अमंगलकारी होगा। इस समय अराजकता की स्थिति रहेगी, पड़ोसी व घरेलू दुश्मनों से क्षति बनेगी। सावधानी व सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त होने से कोई बड़ी दुर्घटना के योग कम ही रहेंगे।
===============
ये रहेगा आपकी राशि पर 16 जुलाई 2017 को मंगल का कर्क में प्रवेश का प्रभाव/असर
सोमवार सत्रह जुलाई को अष्टमी तिथि अश्विनी नक्षत्र और धृति योग है।
जुलाई महीने में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र राशि बदलेंगे और शनि की चाल टेढ़ी रहेगी। जिसके कारण वृष, मिथुन, सिंह, कन्या और मकर राशि वाले लोग कई मामलों में लकी हो सकते हैं। इनकी इनकम और सेविंग बढ़ सकती है। इस महीने नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं साथ ही बिजनेस में भी बड़े फायदे हो सकते हैं। लव लाइफ और सेहत के लिए भी अच्छा समय है। वहीं मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों को इस महीने संभलकर रहना होगा। इन लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
===============
मेष- इन दिनों में यात्राओं के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय मिला-जुला कहा जा सकता है। इन दिनों में कर्जा लेने से बचें। विवादों में उलझने से बचें। मानसिक तनाव बना रहेगा। वक्री शनि का आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव भी हो सकते हैं। स्थान परिवर्तन होने के भी योग बन रहे हैं। पुराने निवेश से फायदा न मिलें तो धैर्य से काम लें। इस समय में आप अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। इन दिनों में मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। लगभग आधे महीने बाद आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। नुकसान होने के भी योग बन रहे हैं। अधिकारियों से अनबन होने के योग हैं। संभलकर रहें। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। ये पुराने दोस्त आपके कार्यक्षेत्र और बिजनेस से जुड़े हुए भी हो सकते हैं। सूर्य मिथुन राशि में अर्थात् आपकी राशि से तृतीय भाव में बुध और मंगल के साथ युति में होने से महीने की शुरुआत के चरण में नई नौकरी की खोज करने वाले, नये व्यवसायिक क्षेत्र में जुड़ने के इच्छुक अथवा विस्तार करने के इच्छुक जातकों की सक्रियता फिलहाल अधिक रहेगी. आप हर विषय में गहन विचार करने की वृत्ति भी धारण करेंगे. आपकी आय की मात्रा बढ़ सकती है क्योंकि शुक्र आपके धन स्थान में स्वगृही हुए हैं. जोखिमपूर्ण या साहसिक टूर की योजना बनाने की संभावना में भी वृद्धि होगी. मित्रों और भाई-बहन की तरफ से उत्तम सहयोग मिलेगा. मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले जातकों को अथवा जन्मभूमि से दूर काम करने वाले या विदेश में काम करने वाले जातकों को फिलहाल थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. प्रेम संबंध बनाए रखने के लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे.
===============
वृष – इस महीने में आपको पद और प्रतिष्ठा मिलने के योग बन रहे हैं। कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने के भी योग बन रहे हैं। बिजनेस में पैसा मिल सकता है। फायदे की स्थितियां भी बन सकती हैं। नौकरी और बिजनेस में स्थान परिवर्तन और महत्वपूर्ण बदलाव के भी योग बन रहे हैं। आपकी मुलाकात कार्यक्षेत्र से जुड़े बड़े लोगों या अधिकारियों से हो सकती है। पेट और पैर के रोग होने की संभावना बन रही है। किसी के झगडे में न पड़े वरना आपकी इमेज भी खराब हो सकती है। अपनी खास बातें गुप्त रखें। कोई राज की बात उजागर हो सकती है। माता की सेहत खराब हो सकती है। वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल होने के योग बन रहे हैं। अपोजिट जेंडर वालों से मदद मिल सकती है। लेन-देन में लापरवाही से बचें। लव लाइफ के लिए भी ये महीना ठीक रहेगा। इस महीने इनकम और सेविंग होगी तो खर्चा भी ज्यादा हो सकता है। महीने के प्रारंभ में आपका राशि स्वामी शुक्र आपकी राशि में से ही भ्रमण करेगा. जिसके ऊपर कन्या के गुरु की नौंवी शुभ दृष्टि पड़ेगी. इस समय के दौरान लंबे समय से जो लोग बीमार हैं उनकी तबीयत अच्छी होगी. सार्वजनिक जीवन में आपकी मान प्रतिष्ठा अधिक होगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति होने का अथवा प्रमोशन होने का योग बनेगा. विद्यार्थीवर्ग को शिक्षा के लिए उत्तम समय है. नौकरी में नए अवसर मिलने के योग हैं. दूसरे सप्ताह में थोड़े अंशों में मानसिक उथलपुथल रहेगी. आपको कार्य में विघ्न आने का या रुकावट आने का योग बनेगा. आपको जीवनसाथी की चिंता सताएगी. इस समय के दौरान आपको किसी व्यसन की लत नहीं पड़ जाए इसका ध्यान रखें.
===============
मिथुन – इस महीने में प्रॉपर्टी और व्हीकल में पैसा लगाना पड़ सकता है। कामकाज में कुछ ज्यादा ही बिजी हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। बिजनेस वाले लोग अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग बन रहे हैं। दुश्मनों पर जीत मिलेगी। लाइफ पार्टनर के धन में वृद्धि हो सकती है। धार्मिक कामों में मन लग सकता है। पैसा भी लगेगा। अविवाहित लोगों की भी लव लाइफ में मजबूती आ सकती है। लव लाइफ और दांपत्य जीवन में रुकावटें और उथल-पुथल हो सकती हैं। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से बचने की कोशिश करें। कामकाज में कुछ ज्यादा ही बिजी होने से पारिवारिक जीवन प्रभावित हो सकता है। परिवार में सामंजस्य बनाए रखें। किसी धार्मिक स्थल के निर्माण में भी आप सहयोग कर सकते हैं। अचानक यात्रा होने के योग बन रहे हैं। सेहत के मामले में लापरवाही न करें। महीने के आरंभ में आपके विवाह स्थान में मंगल, सूर्य और बुध की युति है. शुक्र आपके व्यय स्थान में है. नौकरी और रोग के स्थान में शनि वक्री चल रहा है. अचल संपत्ति से संबंधित विवादों का हल निकलेगा. शिक्षा के संबंध में और आर्थिक विषयों में शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी. आपमें भोगविलास की वृत्ति बढ़ेगी, इसलिए विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों पर खर्च अधिक होगा. वाहन चलाने में सतर्कता रखें. दुर्घटना का योग बन रहा है. वृश्चिक राशि का शनि कार्यक्षेत्र में अवरोध उत्पन्न करेगा. प्रणय संबंध में सफलता मिलेगी. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य आपके धन स्थान में आ जाएगा. मंगल और बुध के पहले से ही यहां आ जाने से आर्थिक विषयों में अभी बड़ा उतार-चढ़ाव दिखाई देगा. इस समय आकस्मिक खर्च होंगे. आर्थिक कारणों से चिंता और मानसिक बैचेनी अधिक रहेगी.
===============
कर्क – इस महीने सूर्य और मंगल के कारण सेविंग खत्म हो सकती है। फालतू खर्चा और दौड़-भाग ज्यादा हो सकती है। प्रॉपर्टी के महत्वपूर्ण मामले सामने आ सकते हैं। इस संबंध में परिवार के साथ विवाद होने के भी योग बन रहे हैं। इसे परिवार वालों के साथ मिलकर ही निपटाने की कोशिश करें। धार्मिक कामों में खर्चा हो सकता है। इस महीने आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। आपकी राशि से पांचवीं राशि में शनि होने से कई तरह के विचार दिमाग में आते रहेंगे। योजनाएं बनाने में परेशानियां आ सकती है। बार-बार योजनाएं भी बदलनी पड़ सकती हैं। वक्री शनि आपको गुस्सा दिला सकता है। सावधान रहें, आवेश में आकर खुद का ही कुछ नुकसान भी करवा सकते हैं। जल्दबाजी या गुस्से में कोई भी डिसीजन न लें। वक्री शनि के कारण योजनाएं बनाने के लिए समय ठीक नहीं है। शुक्र के कारण विवाहित लोगों के जीवन में प्रेम बना रहेगा। लव लाइफ के लिए भी समय ठीक कहा जा सकता है। अति आत्मविश्वास में आकर पड़ोसियों या भाइयों से विवाद करने से बचें। संतान संबंधी और लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर टेंशन बनी रह सकती है। हाल में बुध और सूर्य आपके व्यय स्थान में चल रहे होने से आपके विचारों में नकारात्मकता और स्वभाव में अहं तथा उग्रता अधिक रहेगी. व्यवहार और कम्युनिकेशन दोनों में आपको खूब संयम रखना पड़ेगा. बेकार की जल्दबाजी और अज्ञात भय रहने की संभावना है. मकान अथवा वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो शुरुआत के सप्ताह में मुलतवी रखें क्योंकि मंगल भी व्यय स्थान में है. फिलहाल, विवाह के इच्छुक जातक को योग्य जीवनसाथी मिलने की संभावना अधिक होगी. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, बुध और मंगल तीनों ही ग्रह आपके विवाह स्थान में आ जाएंगे जो कुल मिलाकर प्रगति कराएंगे.
===============
सिंह – इस महीने सिंह राशि वालों को धन लाभ तो होगा, लेकिन सेविंग नहीं हो पाएगी। खर्चा भी बढ़ सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं। घर-परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। इन मांगलिक कार्यों का खर्च भी आप उठा सकते हैं। आपकी राशि पर शनि की ढय्या चल रही है। इस समय में यात्राएं हो सकती हैं। ये यात्राएं आने वाले समय में आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। ये यात्राएं धार्मिक भी हो सकती है। एक्स्ट्रा इनकम या पैसों के निवेश को लेकर प्लानिंग बना सकते हैं। बोलने में ध्यान दें वरना आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। अचानक धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। माता की सेहत से जुड़ी चिंता परेशान कर सकती है। माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकता है। अपनी सेहत के मामले में भी सावधान रहें। आँख और दांत के रोग हो सकते हैं। महीने की शुरुआत में अर्थात् 1, 2, 3 तरीख के दिन धनलाभ होगा. मन की इच्छा पूरी होगी. आपके काम में मित्रों का पर्याप्त सहयोग मिलेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और उनसे लाभ भी होंगे. यदि कोई कोर्ट कचहरी की सुनवाई हो तो उसमें भी फायदा मिलेगा. अनुकूल परिणाम मिलेंगे. अध्ययन में एकाग्रता नहीं रहेगी. शुभ कार्यों के बीच विघ्न आएंगे और मुसीबतें खड़ी होंगी जिसके कारण मानसिक बैचेनी महसूस होगी. स्वास्थ्य में भी गिरावट महसूस होगी. इस समय कोई भी निर्णय सोच विचार कर लेने की सलाह है. कोर्ट कचहरी में कोई केस चल रहा हो तो उससे उलझनें उत्पन्न होगी. बेकार के खर्च होने की भी संभावना बन रही है.
===============
कन्या – नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों के लिए ये महीना शुभ है। इन दिनों में नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिल सकती है और बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं। बहुत से मामलों में किस्मत का साथ भी मिल सकता है। साझेदारी के काम करने वाले लोगों को भी फायदा हो सकता है। इनकम बढ़ने के योग बन रहे हैं। किसी भी कागजी कार्यवाही में आपको सावधान रहना होगा। किसी पर आँख बंद कर के भरोसा न करें। आपके सामने स्थान परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं। शनि आपकी योजनाओं में महत्वपूर्ण बदलाव करवा सकता है। इस समय में पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। घर में मांगलिक कामकाज हो सकते हैं। दोस्तों और भाई-बहनों से आपको मदद मिल सकती है। इन दिनों में मानसिक तनाव भी कम होने के योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी संबंधित फायदा होने के भी योग बन रहे हैं। अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है। सेहत के मामले में संभलकर रहें। लव लाइफ अच्छी हो सकती है। लाइफ पार्टनर से संबंध मधुर हो सकते हैं। महीने के प्रारंभ में मंगल और सूर्य आपके दसवें स्थान में बुध लाभ स्थान में, शुक्र भाग्य स्थान में जहां शनि वक्री होकर पराक्रम स्थान में है. गुरु लग्न में होने से आपकी तर्कशक्ति खूब बढ़िया रहेगी. व्यापारीवर्ग को धंधे में जो मंदी का सामना करना पड़ रहा था उससे राहत मिलेगी. आप बचत और लाभदायी निवेश के विषय में गंभीरता से विचार कर सकेंगे. दलाली, कमीशन, बीमा एजेन्सी, सरकारी कार्यों, बैंकिंग के काम से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए शुभ समय है. दूसरे सप्ताह का समय प्रेम संबंधों के लिए उत्तम है. मुलाकात का प्रयास सफल रहेगा. नए संबंधों की शुरुआत होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. महीने के मध्य में मंगल राशि बदलकर कर्क राशि में और आपकी राशि कुंडली से ग्यारहवें स्थान में भ्रमण करेगा और सूर्य भी इसके साथ युति में आएगा. यह भ्रमण आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायी रहेगा. जन्मभूमि से दूर स्थान से अथवा विदेश से आर्थिक लाभ होगा.
===============
तुला – ये महीना आपके लिए मिला-जुला रहेगा। सूर्य और मंगल के कारण नौकरी और बिजनेस के कुछ मामलों में किस्मत साथ देगी और सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। वहीं गोचर कुंडली के बारहवें भाव में गुरु होने से कॉन्फिडेंस कम होगा। फालतू कामों में टाइम और पैसा वेस्ट हो सकता है। शनि के प्रभाव से आपको इस समय में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी लेकिन उसका परिणाम आपको थोड़ा उदास कर सकता है। इस समय आपके साहस में कमी आ सकती है। दोस्तों और भाई-बहनों से सहयोग नहीं मिलेगा। दुश्मन परेशान कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका परफॉर्मेंस ठीक नहीं होने से टेंशन हो सकती है। फालतू खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें। किसी को भी पैसा उधार न दें। साथ के कुछ लोगों से अनबन होने के योग भी बन रहे हैं। कुछ लोग आपको फालतू ही परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर ओपन हो सकते हैं। लव लाइफ के लिए समय ठीक नहीं कहा जा सकता है। सेहत के मामले में सावधान रहें। विवादों से बचने की कोशिश करें। महीने के प्रारंभ में लाभ स्थान का मालिक आपके भाग्य स्थान में मंगल और बुध के साथ युति में है. बुध इस समय स्वगृही है. आठवें स्थान में शुक्र है. इस समय काम के कारण बहुत अधिक भागदौड़ रहेगी. आराम करने तथा मन को तरोताजा करने के लिए किसी एकांत और शांति वाले स्थान पर घूमने-फिरने का मन होगा. माता-पिता और बालकों को पर्याप्त समय भी दे सकेंगे. द्वितीय सप्ताह में बुध राशि परिवर्तन करके कर्मस्थान में आ गया है जो कैरियर के मोर्चे पर बौद्धिक मामलों में आपकी सक्रियता और सफलता में वृद्धि करेगा. पिता के साथ का संबंध और सुधरेंगे तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने की संभावना है. लग्नेश शुक्र की स्थिति ठीक होने से सामाजिक स्तर पर कोई पद अथवा ओहदा मिलने की संभावना है.
===============
वृश्चिक – ये महीना आपके लिए मिला-जुला रहेगा। आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स मिल सकते हैं। संतान के लिए कुछ करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। अपने स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन से आपको फायदा होगा। इस समय आप अपने आस-पास के लोगों पर विश्वास बनाएं रखें और उनके भी विश्वास को टूटने न दें। आपको पॉजिटिव रहना होगा। विवाह योग्य लोगों का प्रेम विवाह होने के भी योग बन रहे हैं। घर में कोई मांगलिक कार्य होने के भी योग बन रहे हैं। फैमिली लाइफ अच्छी हो सकती है। सामाजिक स्तर पर मेलजोल बढ़ सकता है। इस महीने आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा। दूसरों के भरोसे अपना बिजनेस और कामकाज न छोड़ें। नौकरी में सावधानी से काम करें। लापरवाही से बचें। इस महीने आप दूसरों से सहयोग की अपेक्षा न रखें तो ही अच्छा है। आप मेहनत ज्यादा करेंगे लेकिन आपको उसका परिणाम मेहनत के अनुसार नहीं मिलेगा। नौकरी और बिजनेस में जोखिम और जल्दबाजी से बचें। प्रारंभिक समय में अग्नि तत्व की राशि के अधिपति मंगल का सूर्य के साथ भ्रमण होना अंगारक योग बनाएगा. राशि में शनि पहले से ही है. शारीरिक, मानसिक और दैवी रूप से पीड़ा वाला समय व्यतीत करना पड़ेगा. आपका गुस्सा और चिड़चिड़ाहट बढ़ सकता है. दूसरे सप्ताह से मंगल आपकी राशि से भाग्य स्थान में भ्रमण करेगा जिसके साथ में बुध भी युति में रहेगा. भाग्योदय होने के सुंदर अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, पैसा अथवा सार्वजनिक कार्य हर मोर्चे पर बड़ी ही आसानी पूरे होंगे. महीने के उत्तरार्ध में आपकी राशि से सूर्य का भ्रमण नौवें स्थान में हो रहा है. यह बुध और मंगल के साथ का भ्रमण है. सूर्य, मंगल और बुध का भाग्यस्थान में भ्रमण आपके व्यापार, वाणिज्य और व्यवसाय के लिए खूब उत्तम भाग्योदय और प्रगतिकारक कहा जा सकता है.
===============
धनु – ये महीना आपके लिए मिला-जुला रहेगा। धनु राशि वाले लोग ईमानदारी से काम करने की कोशिश करेंगे। जिसके अच्छे नतीजे भी मिल सकते हैं। मान-सम्मान मिलेगा। पारिवारिक जीवन में तालमेल बैठाने की कोशिश कर सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण या पुराने व्यक्ति के सहयोग से सफलता मिल सकती है। इस महीने यात्राओं के योग बन रहे हैं। ये यात्राएं नौकरी या बिजनेस संबंधी मामलों को लेकर भी हो सकती है। लव लाइफ में थोड़ी परेशानियां आ सकती है। अधर्म से दूर रहकर धार्मिक काम करें। किसी का बुरा न सोचें। खुद पर कंट्रोल रखें और सीधा चलें। खर्चा बढ़ सकता है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घर परिवार में क्लेश और विवाद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुसार परिणाम नहीं मिलने से परेशान हो सकते हैं। आपके स्वभाव में परिवर्तन आ सकता है। नकारात्मक शक्तियों से परेशान हो सकते हैं, सावधान रहें। वाहन व भूमि-भवन आदि के मामलों में सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना बन रही है। कुछ मामलों में समय चुनौतियों भरा भी हो सकता है। नौकरी या बिजनेस में पदोन्नति और स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है। सेहत को लेकर सावधान रहें। आपका धनेश शनि बारहवें स्थान में वक्री होने से आय में कमी आएगी तथा खर्च में वृद्धि होगी. स्त्री-पुरूषों को दांपत्य जीवन में अपने मस्तिष्क पर संयम बरकरार रखें, क्योंकि आपके सप्तम स्थान में बुध, मंगल और सूर्य की युति है. अहं और गुस्से की मात्रा अधिक रहेगी. संतान के विवाद से कहासुनी हो सकती है. कर्मस्थान में गुरु होने से व्यापार धंधा खूब बढ़िया चलेगा. कामकाज के लगभग सभी टार्गेट पूरे होने से कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा अधिक होगी. विवाह के इच्छुक जातकों के लिए आशाभरा समय है. तरीख 10 से मंगल कर्क राशि अर्थात् नीच राशि में भ्रमण करेगा. लंबी यात्राओं तथा विदेश जाने के लिए उत्सुक व्यक्तियों को इस मामले में अनुकूलता बढ़ती देखने को मिलेगी.
===============
मकर – इस महीने कुछ मामलों में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। उत्साह और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, वहीं कुछ मामलों में फालतू भाग-दौड़ भी हो सकती है। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। विदेश और तीर्थ यात्रा होने के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कामों में मन लगेगा। इस महीने में आपको भाइयों और दोस्तों से मदद मिल सकती है। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि भी हो सकती है। पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी होंगी। भविष्य को लेकर फालतू ही टेंशन हो सकती है। साथ काम करने वाले लोगों से संबंध अच्छे बनाएं। समय पड़ने पर मदद मिलेगी। साथ के लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण काम भी हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों के पदोन्नति के योग बन रहे हैं। यात्राओं का योग भी बन रहा है। अपोजिट जेंडर वालों से सहयोग मिल सकता है। इस महीने आपको आलस्य से दूर रहना चाहिए। आलस्य के कारण आपके महत्वपूर्ण काम छूट सकते हैं और धन लाभ में रुकावटें भी आ सकती हैं। निजी जीवन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन और लव लाइफ में कुछ बदलाव हो सकते हैं। महीने के पूर्वार्ध में आपको ससुराल में थोड़ी तकलीफ आ सकती है. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय चिंता बढ़ा सकता है. 2 और 3 तारीख के दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अड़ोस-पड़ोस के साथ का संबंध सुधरेंगे. आप आय के नए स्रोत और संभावनाओं पर विचार करेंगे. उधार-वसूली के लिए उत्तम समय रहेगा. इच्छित कार्य सिद्ध होंगे. छोटी यात्रा का योग बन रहा है. भाई-बंधुओं के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. इनके संबंधों में भी आत्मीयता झलकती दिखाई देगी. शत्रुओं पर आपकी विजय होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर, प्रसन्नदायक समय रहेगा. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य, कर्क राशि में परिवर्तन करेगा जिससे वैवाहिक जीवन में बहसबाजी तथा अनबन देखने को मिलेगी.
===============
कुंभ – कुंभ राशि वालों के लिए ये महीना मिला-जुला रहेगा। इस महीने आर्थिक मामलों में सावधानी से काम लें। कोई बड़ा निवेश करने से बचें, हालांकि अचानक धन धन लाभ भी हो सकता है। खर्चे के अनुपात में इनकम कुछ कम हो सकती है। कुछ मामलों में आपको किस्मत का साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने के योग बन रहे हैं। पैतृक व्यवसाय से फायदा मिलने के योग बन रहे हैं। इस महीने में आपको कोई राज की बात या कोई रहस्यमय विद्या के बारे में जानकारी मिल सकती है। किसी तरह की पूजा-पाठ या साधना करने का मन बन सकता है। नए व्यापारिक सौदे हो सकते हैं। अटके हुए हैं तो पूरे हो सकते हैं। रिश्तों में अहंकार न लाएं वरना निजी जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं। मैरिड लाइफ में भी तनाव ज्यादा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ बहस करने से बचें। परिवार के कुछ लोगों से अनबन या मन मुटाव होने के योग भी बन रहे हैं। सेहत में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। वाहन से सावधान रहें। महीने के प्रारंभ में आपके पंचम स्थान अर्थात् प्रेम संबंध और संतान के स्थान में ही मंगल, सूर्य और बुध की युति प्रेम संबंध में तनाव का संकेत दे रही है. बारंबार अहं के टकराव और उग्रता के कारण अलग-थलग पड़ने तक की नौबत आ सकती है. संबंधों में नीरसता की भी संभावना रहेगी. उसमें भी राहु के फिलहाल सप्तम स्थान में रहने से दांपत्यजीवन में भी मुश्किल आने की संभावना है. एक दूसरे पर विश्वास और वफादारी पर सवाल उठ सकते हैं. शेयरबाजार में भी फिलहाल निवेश से दूर ही रहें. गर्भवती महिलाओं को फिलहाल स्वास्थ्य की विशेष संभाल करनी होगी. यदि संतान प्राप्ति में समस्या है तो फिलहाल उपचार का असर कम दिखाई देगा. विद्यार्थी जातकों के लिए यह समय बेहतर है. आप हर विषय में बुद्धिपूर्वक आगे बढ़ेंगे और अत्यधिक गहनतापूर्वक अध्ययन करेंगे.
===============
मीन – इस महीने आप पैसों से संबंधित कुछ रुकावटें आ सकती हैं। कर्म प्रधान रहें। कर्म करने पर विश्वास करें। आपकी किस्मत उतना ही साथ देगी जितना आप कर्म करेंगे। नौकरी और बिजनेस के कुछ मामलों को लेकर टेंशन हो सकती है। कुछ फालतू खर्चे भी बढ़ सकते हैं। इस महीने इस समय पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। शत्रुओं पर विजय पाने के लिए योजनाएं बना सकते हैं। शत्रुओं से संबंधित विचार बार-बार दिमाग में चलते रहेंगे। पीठ पीछे दूसरों की बुराई करने से बचें। खुद में पॉजिटिव बदलाव लाने की कोशिश करें। आपके सोचे हुए कुछ काम और इच्छाएं पूरी हो सकती है। नौकरी और बिजनेस में नए कामों की प्लानिंग हो सकती है। आप अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश कर सकते हैं। विवाह योग्य लोगों के विवाह होने के योग हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा। अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न करें। इस महीने की शुरुआत में ग्रहों की बात करें तो, शुक्र राशि बदलकर आपकी राशि से तृतीय स्थान में आने से भाई-बंधुओं के साथ भावनात्मक संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे. छोटे किंतु आनंददायक प्रवास होंगे. आपका क्रिएटिव माइन्ड बढ़िया काम करेगा. उत्तम भोजन और वाहन की प्राप्ति होगी. बुध राशि बदलकर आपकी राशि से पांचवें स्थान में आएगा, जो बौद्धिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ाएगा. विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण अच्छा रहेगा. हालांकि, आगे जाकर सूर्य के भी इसी स्थान में आ जाने से प्रेम संबंधों में अहं का टकराव होने की पूरी संभावना है. संतान से संबंधित विवाद उत्पन्न होंगे. अध्ययन में आप अधिक से अधिक गहराई में उतरेंगे. इसी स्थान में मंगल की उपस्थिति के कारण विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को अपना ध्यान रखना होगा. महीने के मध्य में धन प्राप्ति की संभावना अधिक रहेगी.
===============
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)