Post Image

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मंदिर के अपग्रेशन के लिए दिए 160,000 डॉलर

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मंदिर के अपग्रेशन के लिए दिए 160,000 डॉलर

मेलबर्न, 22  फ़रवरी; ऑस्ट्रेलिया में हिंदू धर्म तेजी से बढ़ते धर्मों में से एक है, ऐसे में वहां की विक्टोरिया सरकार ने वहां मौजूद श्री शिव विष्णु मंदिर को अपग्रेड करने के लिए 160,000 डॉलर (करीब एक करोड़ तीस लाख रुपये) देने का ऐलान किया है.

श्री शिव विष्णु मंदिर को कल्चरल एंड हेरिटेज सेंटर भी माना जाता है

कल्चरल एंड हेरिटेज सेंटर को श्री शिव विष्णु मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है।  इसे साल 1994 में मंदिर का दर्जा दिया गया था। इसे दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर भी माना जाता है। विक्टोरिया में बहुसंस्कृति मामलों के मंत्री रोबिन स्कॉट ने मंदिर की यात्रा करते हुए कहा कि सरकार हिन्दू सोसायटी ऑफ विक्टोरिया को 160,000 डॉलर से ज्यादा की धनराशि कल्चरल एंड हेरिटेज सेंटर के अपग्रेड के लिए देगी.

रोबिन स्कॉट ने एकी निजी समाचार वेबसाइट को बताया कि “राज्य सरकार पूरे समाज को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है, जहां विक्टोरिया का हर नागरिक अपनी विरासत के दायरे में रहकर अपनी संस्कृति और परंपरा का संरक्षण कर सके तथा उसे साझा कर सके.”

लेबर पार्टी की सरकार की तरफ से दी गई राशि से गाड़ियों के आने जाने वाले रास्ते और एंट्री गेट को अपग्रेड किया जाएगा .स्कॉट ने बताया  कि श्री शिव विष्णु मंदिर के अपग्रेड से हमारे हिन्दू समुदाय को करुणा, निस्वार्थता, सद्भाव, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को स्थापित करने तथा साझा करने में मदद मिलेगी। वर्ष 2016 की जनगणना के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में 440,000 हिन्दू रहते हैं और 2006 से हिन्दू आबादी में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

फोटो सौजन्य- नवभारत टाइम्स 

==============================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta