Post Image

बाबरी विध्वंस को हुए 25 वर्ष पूरे, कड़ी सुरक्षा में है अयोध्या

बाबरी विध्वंस को हुए 25 वर्ष पूरे, कड़ी सुरक्षा में है अयोध्या

अयोध्या, 6 दिसम्बर; बाबरी विध्वंस के 25 वर्ष 6 दिसम्बर को पूरे हो गए, जिस वजह से रामनगरी को कड़े सुरक्षा कवच में जकड़ दिया गया. सरयू में भी पेट्रोलिंग कराई जा रही है. जमीन ही नहीं आसमान से भी सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी.

मंगलवार को विवादित परिसर से लेकर पुलिस लाइन व कलेक्ट्रेट में बैठकों का दौर चला और सुरक्षा पुख्ता रखने की हिदायत दी गई. बम खोजी व निरोधी दस्ते और खुफिया टीमों ने जुड़वा शहरों अयोध्या व फैजाबाद के सार्वजनिक स्थलों को खंगालने का अभियान जारी रखा. जिले के आला अधिकारियों ने अयोध्या में सघन चेकिंग अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें-अयोध्या विवाद: 8 फरवरी को अगली सुनवाई,ये रही दोनों पक्षों की दलील

यूं तो विवादित परिसर स्थित ढ़ांचे के ध्वंस के बाद से ही हर साल विभिन्न पक्षों व संगठनों की ओर से पारंपरिक ढ़ंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन इस बार विध्वंस के 25 वर्ष पूरे होने पर पुलिस सुरक्षा को लेकर पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिसके चलते सुरक्षा खाके का रिव्यू कर सुरक्षा घेरे को और सख्त किया गया है. 

अयोध्या की सीमा पर पुलिस मुस्तैद करा दी गई है. इसके साथ ही अयोध्या नगर में जगह जगह वाहनों को रोककर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिले के आला अधिकारी डी. एम. डॉ अनिल कुमार पाठक, कप्तान सुभाष सिंह बघेल, एसपी सिटी अनिल सिसोदिया खुद राम नगरी में घूमकर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों और वाहनों की जानकारी देने के लिए होटल, धर्मशाला, लाज संचालकों व मठ-मंदिरों के संत-धर्माचार्यो से अपील की गई है. 
यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या विवाद पर सुनवाई, जानें क्या है मामला और क्या हो सकता है आज

अयोध्या क्षेत्राधिकारी आरके साव ने बताया सुरक्षा के मद्देनजर 6 दिसंबर को ड्रोन कैमरा भी मंगाया गया है. जिससे आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए, इसके साथ ही दो कंपनी आर आर 17 कंपनी पीएसी 600 कांस्टेबल डेढ़ सौ दरोगा, 6 अडिशनल एसपी 14 सर्किल ऑफिसर मुस्तैद किए गए हैं.

———————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta