क्या अयोध्या मसला सुलझने के करीब है? निर्मोही अखाड़ा का खास बयान – मस्जिद के लिए देंगे जमीन
क्या अयोध्या मसला सुलझने के करीब है? सुप्रीम कोर्ट में 8 फरवरी की सुनवाई के बाद से ही पूरे देश में इसे लेकर माहौल बना हुआ है। कोर्ट से बाहर दोनों समुदायों के बीच समझौते के लिए लगातार प्रयास कर रहे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने मुस्लिम समुदाय के खास लोगों से बैंग्लोर में मुलाकात की। मुलाकात के बाद जारी वीडियो से ये साफ हो गया कि मस्जिद बनाने के लिए जगह दी जाए, साथ ही एक यूनिवर्सिटी के लिए भी जगह दी जाए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक्जीक्यूटिव मेंबर मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी ने कहा कि, “इस्लाम में मस्जिद का स्थान बदलने की गुंजाइश है, ऐसा चार मसलतों में से एक मसलत में जिक्र है”।
उधर एक समाचार चैनल इंडिया टीवी पर अयोध्या मसले पर एक बहस के दौरान निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता राजेन्द्र दास जी ने कहा कि वे अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन देने को तैयार है।
इंडिया टीवी से बात करते हुएमौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी ने कहा कि हिंदुओं और मुस्लिमों को एक होकर इस मसले का हल होना चाहिए। हल ऐसा होना चाहिए कि दोनों पक्ष जीतें। सुनिए क्या कहा उन्होंने….
सौजन्य – इंडिया टीवी