अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन से पहले के कार्यक्रम आरम्भ हो चुके हैं. सोमवार से पूजन कार्यक्रम शुरू हो चुका है। 21 वैदिक आचार्यों ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया। आज हनुमान निशान के पूजन के बाद रामार्चा पूजा हो रही है, जिसे डॉ.रामानंद दास करा रहे हैं। प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे। वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी आज से शुरू होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत आज अयोध्या पहुंचेंगे। रिलिजन वर्ल्ड देगा अयोध्या से जुडी हर अपडेट .
लाइव अपडेट
03:15 PM , 4 August 2020
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भेजीं 11 चांदी की ईंटें . यह ईंटें मध्यप्रदेश के लोगों की तरफ से भेजी गयी हैं . कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंदा एकत्रित करके यह ईंटें खरीदी हैं. कमलनाथ ने कहा की यह ऐतिहासिक दिन है जिसका पूरे देश को इंतज़ार था.
We are sending 11 silver brick to Ayodhya from the people of Madhya Pradesh, they were bought with donations from Congress members. It's a historic day (tomorrow) for which entire country was waiting. Hanuman Chalisa recital was done for welfare of the state's people: Kamal Nath https://t.co/FvWkWSKfWM pic.twitter.com/xNW92IO2Zz
— ANI (@ANI) August 4, 2020
02:58 Pm, 04 August 2020
आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत पहुंचे लखनऊ
02:58 Pm, 04 August 2020
योग गुरु स्वामी रामदेव अयोध्या पहुंचे। कल राम मंदिर भूमि पूजन में लेंगे हिस्सा।
Ayodhya: Yog Guru Ramdev arrives in the city, ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamMandir tomorrow. pic.twitter.com/psL0nEdgmN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
02:52 Pm, 04 August 2020
लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को भी न्योता
Ayodhya: Mohammad Sharif who is known for cremating over 25,000 unclaimed bodies has been invited for the foundation stone laying ceremony of the Ram Temple on August 5. He says,"If my health permits I will go." pic.twitter.com/HTWRZSgQSa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2020
मोहम्मद शरीफ जो 25 अगस्त को लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने जाते हैं, उन्हें 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। वे कहते हैं, “यदि मेरा स्वास्थ्य अनुमति देता है तो मैं जाऊंगा।”
02:51 PM, 04-AUG-2020
वेदाचार्य संदीप शर्मा का भी चयन
श्री राम जन्म भूमि शिलान्यास कार्यक्रम मैं 21 वेद के विद्वानों का चयन किया गया है। इन विद्वानों में रबूपुरा कस्बे के वेदाचार्य संदीप शर्मा का भी चयन किया गया है।
02:41 PM, 04-AUG-2020
कलराज मिश्र ने दी पीएम को बधाई
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएम मोदी को विशेष रूप से बधाई दी है। उनका कहना है कि राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना साकार हो रहा है और प्रतिबद्धता पूरी हो रही है।
02:35 PM, 04-AUG-2020
चंद लोग ही मौजूद रहेंगे मंच पर
चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर संघ प्रमुख मोहन राव भागवत, ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगें।
02:25 PM, 04-AUG-2020
के पारासरन भी शिलान्यास में नहीं आ पाएंगे
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य के पारासरन भी शिलान्यास में नहीं आ पाएंगे – चेन्नई में है और उम्र और यात्रा के चलते नहीं आएंगे।
02:20 PM, 04-AUG-2020
विशेष डाक टिकट जारी करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे। भूमि पूजन से पहले वह हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर वह मंदिर स्थल का दौरा करेंगे। इसके सााथ ही वह विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। पूजा के बाद पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित कर सकते हैं।
02:14 PM, 04-AUG-2020
एनएसजी कमांडो ने संभाली कमान
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर स्थल और पूरी अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था है। एनएसजी कमांडो के सुरक्षाकर्मी मंदिर स्थल के पास तैनात हैं और 75 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
02:01 PM, 04-AUG-2020
साकेत कॉलेज में हैलीपैड बनाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके लिए नगर के साकेत कॉलेज में हैलीपैड बनाया गया है।
01:57 PM, 04-AUG-2020
मंदिर हुए सैनिटाइज
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अयोध्या के सभी मंदिरों को सैनिटाइज किया गया है और आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को बचाव के लिए निर्देश दिए गए हैं।
01:47 PM, 04-AUG-2020
घर-घर रामायण व सुंदरकांड का पाठ
चार व पांच अगस्त को अयोध्या में दीवाली मनाई जाएगी। घर-घर रामायण व सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। नगर में हर तरफ चहल-पहल व हर्षोल्लास नजर आ रहा है।
01:39 PM, 04-AUG-2020
हर अतिथि को दिया जाएगा चांदी का सिक्का
अयोध्या में हर अतिथि को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। जिसमें राम दरबार तीर्थ क्षेत्र का प्रतीक चिन्ह होगा, भूमिपूजन में शामिल अतिथियों को यह सिक्का मिलेगा। सिक्का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देगा।
01:35 PM, 04-AUG-2020
सुरक्षा व्यवस्था में 45 साल से कम उम्र के सुरक्षकर्मी
आयोजन के कारण तीन अगस्त को ही नगर की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए भारी भरकम फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा में 3500 पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी आरएएफ, दो डीआईजी व आठ पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण सुरक्षा व्यवस्था में 45 साल से कम उम्र के सुरक्षकर्मी ही तैनात किए जाएंगे।
12:11 PM, 04-AUG-2020
मुरारी बापू की ओर से 11 करोड़ का आज आएगा दान
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि संत मोरारी बापू ने अपनी ओर से पांच लाख मंदिर निर्माण के लिए दिए हैं। उन्होंने भक्तों से अपील की थी कि भूमि पूजन से पहले चार करोड़ की दान राशि जमा हो जाए, लेकिन यह रकम देश में उनके भक्तों ने 11 करोड़ की जुटाई है जो आज ट्रस्ट के खाते में जमा हो जाएगी। जबकि विदेशी भक्तों की ओर से सात करोड़ की दान राशि जुटाई गई है, लेकिन हमारे पास अभी विदेशी चंदा लेने का प्रमाण पत्र नहीं होने से इसे बाद में जमा कराया जाएगा। इसके अलावा पुणे के एमआईटी के छात्रों की ओर से 21 करोड़ की धनराशि दी जा रही है। जबकि कोलकाता के दो व्यापारी एक-एक करोड़ दान राशि भेज रहे हैं।
11:54 AM, 04-AUG-2020
विनय कटियार जी अयोध्या में, बोले- भव्य होगा कार्यक्रम
विनय कटियार का कहना है कि हमें निमंत्रण मिला है और हम इस कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। उनका कहना था कि हमारा सपना पूरा होने वाला है। जिन लोगों ने संघर्ष में जान खोई है उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
11:38 AM, 04-AUG-2020
अभिजीत मुहूर्त में होगा भूमि पूजन
कल उसी अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन होगा जिस मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।
11:36 AM, 04-AUG-2020
आज सीएम हाऊस में भी दीपावली मनाई जाएगी
अयोध्या में कल भूमि पूजन का उत्सव है। सीएम योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी आज से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया है। आज सीएम हाऊस में भी दीपावली मनाई जाएगी।
11:33 AM, 04-AUG-2020
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे आडवाणी, जोशी और कल्याण
लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह जैसे बुजुर्ग नेता कोरोना महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी सूत्रों ने दी। हालांकि पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कुछ ही नामों की आधिकारिक पुष्टि हुई है।