Post Image

मेरी संपत्ति संस्कृति और ‘राम लला’ की सेवा है: महंत सत्येन्द्र दास  

मेरी संपत्ति संस्कृति और ‘राम लला’ की सेवा है:  महंत सत्येन्द्र दास  

अयोध्या, 11 दिसम्बर; सत्येंद्र दास, जो भगवान राम को नहलाते हैं, खाना खिलाते हैं, कपड़े पहनाते हैं और प्यार से कहते हैं ‘राम लला’. उन्हें इसका मासिक वेतन 8 हजार रुपये मिलता है. सत्येंद्र दास कहते हैं मेरी संपत्ति संस्कृति और मंदिर सेवा ही है.

‘गर्भ गृह’ राम जन्मभूमि पर वह स्थान, जिसके बारे में हिंदू परंपरा में मान्यता है कि यहीं पर भगवान राम का जन्म हुआ था. गर्भ गृह में सत्येंद्र दास के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. 80 वर्षीय सत्येंद्र दास बताते हैं,’जहां भगवान का जन्म हुआ, वहां पर प्रभु की सेवा करना वास्तव में यह एक ऐसा विशेषाधिकार है, जिसका सहयोगी पुजारी और मैं आनंद लेते हैं. यहां तक कि उस स्थान पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी नहीं जा सकते हैं. यह सिर्फ प्रभु के आशीर्वाद से ही संभव है, यही कारण है कि मुझे कोई भौतिक इच्छा भी नहीं है. प्रत्येक चीज की पूर्ति की समझ मेरे भीतर स्थापित हो चुकी है. 1 मार्च 1992 से अयोध्या के सभी साधुओं में से वह एक मात्र हैं, जो शिशु के रूप में भगवान राम को स्नान कराते हैं, खाना खिलाते हैं और वस्त्र पहनाते हैं और बड़े प्यार से ‘राम लला’ कहते हैं.

यह भी पढ़ें-मैं अयोध्या हूँ …कोई मुझसे पूछे की मैं क्या चाहती हूँ…

8 हजार रुपये मिलता है वेतन 
अयोध्या की सकरी गलियों में एक मकान के दूसरे खंड में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में दो कमरे, और काई लग चुकी दीवार के बगल में अपनी खाट पर ही संस्कृत के विद्वान दास अलसुबह उठकर राम मूल और ‘गायत्री मंत्र का उच्चारण’ करते हैं. बताते दें कि भगवान राम के दर्शन के लिए प्रतिदिन तकरीबन 10 हजार से ज्यादा लोग आते हैं. दास, सरकार द्वारा नियुक्त किए गए वरिष्ठ पुजारी हैं, जिन्हें 8,480 रुपये मासिक वेतन मिलता है. 

———————————————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta