अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू : जमीन समतलीकरण कार्य जारी
अयोध्या में मंगलवार को राम मंदिर के निर्माण शुरू हो गया। कोरोना के चलते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया था। हालांकि चैत्र प्रतिपदा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण वाले स्थान पर रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी थी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य में अभी केवल भूमि के समतलीकरण का कार्य शुरू हुआ है।
सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने 28 साल बाद रामलला के दर्शन किए। अस्थाई मंदिर में रामलला की शिफ्टिंग के समय वे मौजूद नहीं थे। महंत नृत्य गोपालदास ने विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद रामलला के दर्शन नहीं किए थे।
मंदिर के लिए समतलीकरण में लगी 3 जेसीबी, 1 क्रेन और केवल 10 मजदूर
मंदिर का निर्माण जिस जगह होना है वहां काफी जमीन ऊबड़-खाबड़ है, इसलिए जमीन को समतलीकरण का काम पहले शुरू किया गया। ऐसा अनुमान है कि अगर 50 मजदूरों के साथ तेजी से काम किया जाए तो 2 महीने में केवल समतलीकरण हो पाएगा। समतलीकरण के बाद 40 फीट गहरा प्लेटफॉर्म बनाकर ही मंदिर निर्माण शुरू होगा। अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने कहा कि, “राम मंदिर निर्माण कार्य में अभी केवल भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू हुआ है. कोरोना के चलते अभी सोशल दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. जिस गति से मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होना चाहिए था, वह नहीं हो सका है.