Post Image

राम मंदिर निर्माण की ताजा जानकारी – कितना काम शुरू हुआ ?

राम मंदिर निर्माण अपडेट

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T की रिग मशीन ने खुदाई शुरू कर दी है। अभी एक सीमित दायरे में ही खुदाई का कार्य शुरू हुआ है जहां 100 फीट गहरा गड्ढा खोदकर इसमें कंक्रीट की मसाला डाला जाएगा। इसके बाद इस खंभे की जांच आईआईटी चेन्नई की टीम करेगी। इस कार्य में एक महीने का वक्त लग सकता है। मंदिर में ऐसे 1200 खंभे लगाएं जाने है।

ram temple construction
जमीन के नीचे 100 फीट या अधिक गहराई तक कुआँ गला देने वाली दो मशीन L&T की ओर से श्री राम जन्मभूमि परिसर में 6 सितम्बर शाम पहुंची।

राम मंदिर की नींव का काम

राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम 15 अक्टूबर से शुरू होने की जानकारी मिली है। मंदिर के पूरे ढांचे के लिए नींव और खंभों के निर्माण के लिए बहुत ही अनुभवी लोगों की टीम इसकी देखरेख कर रही है। जाहिर है 1200 खंभों को बनाने के लिए बहुत सारी रिग मशीनों और अन्य भवन निर्माण की भारी मशीनों के साथ काम चलेगा।

कैसे बनेंगे राम मंदिर के 1200 खंभे ?

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ L&T और ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद कई बातों को बताया है। महासचिव राय ने कहा कि अभी सिर्फ टेस्ट पाइलिंग की जाएगी जिसके तहत एक 100 फीट के गड्ढे को खोदकर उसे भरने का काम होगा और उसकी मजबूती की जांच होगी.

कितने समय में बनेगा राम मंदिर ?

महासचिव चंपत राय ने ये बताया कि हम सभी ने यह तय किया है कि मंदिर की बुनियाद की आयु मंदिर में लगे पत्थरों से ज्यादा हो. इसीलिए आईआईटी चेन्नई के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा हर छोटी से छोटी  तकनीकी खामियों की जांच की जा रही है. राय ने बताया कि निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था L&T  के तकनीकी विशेषज्ञ इस बात की गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं कि निर्माण के लिए सीमेंट कहां से मंगाई जाएगी. कहां की गिट्टी का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही मौरंग की गुणवत्ता क्या होनी चाहिए. इन सभी पर बेहद गंभीरता से चर्चा चल रही है. निर्माण में 39 महीनों का समय लग जाएगा.

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World