अयोध्या, 5 अगस्त; आज अयोध्या नगरी भक्तिमय और उत्साहमय दोनों नज़र आ रही है. लम्बे इंतज़ार के बाद बस कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जायेगा। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
वहीं, राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हैं। अयोध्या में पीले बैनर लगे हैं, दीवारों पर नए पेंट का नजारा है और जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं। शहर के हर कोना भक्तिरस मे सराबोर है। भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। भारत की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो रामजन्मभूमि पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: भूमि पूजन से पहले ट्रस्ट ने साझा की भविष्य के राम मंदिर की तस्वीर
आज के कार्यक्रम
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. सुबह 9:35 पर दिल्ली से वह विशेष विमान के जरिए अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान
10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान
11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन
12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम
10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन – पूजन
12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना
2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान
2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभारंभ किए जाने से पहले अयोध्या सज धज कर तैयार हो गई है। भूमि पूजन के बाद पहले दिन दीपोत्सव मनाया गया जबकि दूसरे दिन भी शाम को पूरी अयोध्या में दिवाली मनाई जाएगी।
रामराज्य बैठे त्रैलोका।
हरषित भये गए सब सोका॥श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर अयोध्या नगरी सज-धज कर वैसे ही तैयार है, जैसे त्रेता में वनवास पश्चात भगवान के शुभागमन पर हुई थी। pic.twitter.com/4ryK1b1TTg
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के इस खास मौके पर अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल है। जगह-जगह भजन कीर्तन हो रहा हैं और लोग रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं।
भूमि पूजन से पहले मंगलवार की रात रामलला की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव जैसा माहौल रहा। पूरे शहर में दीए जलाए गए और आरती हुई।
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in