अयोध्या पूरी तरह सजकर तैयार है, गली-गली में राम नाम का भजन गाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. पीएम मोदी बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास अयोध्या पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक वहां पर रुकेंगे. अयोध्या में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है, आज शाम तक अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई है. राम जन्मभूमि क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है, साथ ही मॉक ड्रिल भी की गई है.
अयोध्या में मेहमानों का आना शुरू
स्वामीी रामदेव, स्वामी अवधेशानंद, चिदानंद मुनि, एक हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। इसके अलावा दशनामी सन्यासी परंपरा, रामानंद वैष्णव परंपरा, रामानुज परंपरा, नाथ परंपरा, निंबार्क, माधवाचार्य, वल्लभाचार्य, गौड़ीय परंपरा, राम सनेही, कृष्ण प्रणामी, उदासीन, निर्मल संत, कबीर पंथी, चिन्मय मिशन, रामाकृष्ण मिशन, लिंगायत, वाल्मीकि संत, रविदासी संत, आर्य समाज, सिख समाज, बौद्ध, जैन, संत कैवल्य ज्ञान, संत पंथ, इस्कान, स्वामी नारायण, वारकरी, एकनाथ, बंजारा संत, वनवासी संत, आदिवासी गौण, गुरु परंपरा, भारत सेवाश्रम संघ, आचार्य समाज, संत समिति, सिंधी संत, अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी आदि पहुंच रहे है।
ट्रस्ट ने जारी कीं प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीरें
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।
जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be a unique example of Indian architecture.
Here are some photos of the proposed model.
जय श्री राम! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/8kJ4qEYah2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
देखिए सारी तस्वीरों का कोलॉज…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की ओर से प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राम मंदिर कितना भव्य और सुंदर प्रतीत होगा।
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in