नई दिल्ली, 12 मई; कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वायरस से रोकथाम के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। इसी बीच उत्तराखंड में बाबा बद्रीनाथ मंदिर के द्वार खोले जाएंगे।
एसडीएम ने दी जानकारी
जोशीमठ के एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया कि 15 मई, बुधवार को बाबा बद्रीनाथ के कपाट खोले जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि मंदिर में मुख्य पुजारी सहित कुल 27 लोगों को पूजा पाठ की अनुमति दी जाएगी। पुजारियों के पूजा पाठ के दौरान किसी भी भक्तों को अंदर आने की अनुमति नहीं रहेगी।
केदारनाथ के पहले ही खोल दिए गए
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट अप्रैल में ही खोल दिए गए थे। प्रातः काल में ठीक 6ः10 बजे मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में पौराणिक रीति रिवाज के साथ वेदपाठियों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ श्री केदार मंदिर का कपाटोद्घाटन किया। हालांकि इस वर्ष धाम में सादे रूप में ही सभी परम्पराओं का निर्वहन किया गया। इस वर्ष पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्पन्न की गई।
[video_ads]
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in