Post Image

बैकबैंड योगा के आसनों से रहे फिट

बैकबैंड योग के आसनों से रहे फिट

 बैकबेंड योग आम योगासनों से थोड़ा कठिन होता है पर अगर आप इसको करते है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. बैक बेंड का सबसे ज्यादा फायदा आपके दिल को होता है साथ ही यह आपके नर्वस सिस्टम के लिए भी लाभदायक साबित होता है.

बैक बेंड योग करते समय सबसे मुश्किल पार्ट होता है आपको अपनी बॉडी को नेचर के अपोजिट उठाना और फिर उसे मोड़ना. इसे करते समय कई बार बैलेंस बिगड़ भी जाता है इसलिए इसे करते समय सतर्क रहने की जरुरत होती है.

आपको बैक बेंड योग करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे की आपको इस योग को करते समय कोई समस्या ना आए. जब आप बैक बेंड योग करते है तब आपको धीरे धीरे आपकी बॉडी पार्ट्स को मूव करना चाहिए.

आइये जानते हैं आपको बैक बेंड योग में कौन से आसन का अभ्यास करना चाहिए और यह आपके लिए कैसे फ़ायदेमंद है

यह भी पढ़ें-हॉट योगा रखेगा आपको फिट

जाने बैक बेंड के योग के आसनों की विधि

भुजंगासना योग – कोबरा पोज़

picture courtesy-The Health Orange
  1. भुजंगासन योगको करने के लिए आप पहले अपने मैट पर अपने पेट के बल लेट जाए.
  2. अपने दोनों हाथों की हथेलियों को अपने कंधो के नीचे रख लें.
  3. अपने दोनों पैरो को सीधा रखे और अपनी हाथों की कोहनियों को आसमान की ओर ऊपर रखे.
  4. अपने सर को ज़मीन से लगाए रखे.
  5. अब धीरे धीरे साँस लेते हुए अपने कंधो के माध्यम से अपर बॉडी को उठाए.
  6. अपनी पीठ को पीछे की ओर झुकाने की कोशिश करें.
  7. अपने हाथों पर किसी भी प्रकार का दबाव ना पड़ने दे.
  8. अब इस स्थिति में आप कम से कम 20 से 30 सेकंड तक के लिए बने रहें .
  9. अब वापस सामान्य स्थिति में आते आते अपनी साँस छोड़े.
  10. यह आसान आपकी रीढ़ की हड्डी में फ्लेक्सिबिलिटीलाता है और साथ ही गले की खराबी को भी दूर करता है.

 

धनुरासन – बो पोज़

picture courtesy-HappyHindi
  • इस आसान को करने के लिए पहले आप अपनी मैट पर पेट के बल लेट जाए .
  • अब अपनी सांसो को छोड़ते हुए आप अपने पैरों को आसमान की ओर उठाए.
  • फिर अपने दोनों हाथों से अपने पैरों के पंजों को पकड़े.
  • साथ ही अपनी अपर बॉडी को उठाए.
  • आपको इस स्थिति में अपनी जांघें, चेस्ट और सर ऊपर की ओर उठाना होता है .
  • जब आप पूरी तरह से अपनी बॉडी को उठा लेते है तो अपने पैरो के बीच की स्पेस को कम करने की कोशिश करे.
  • अब आप धीरे धीरे सांसे लें और छोड़े.
  • अब फिर से सामान्य अवस्था में आने के लिए आप गहरी गहरी सांसे छोड़े.
  • इस क्रिया को आप कम से कम 3 से 4 बार ज़रूर करे.
  • इस आसान से कमर दर्द, डायबिटीज और अस्थमा जैसी समस्याओ से राहतमिलेगी.

उष्ट्रासन -कैमल पोज़

 

Picture courtesy-StyleCraze
  1. इस आसान को करने के लिए आप पहले अपनी मैट पर अपने घुटनो के बल बैठ जाए.
  2. ध्यान रखे अपने दोनों पैरो को पास पास रखे.
  3. अब धीरे धीरे साँस लेते हुए पीछे की ओर झुके.
  4. अपने सर को भी पीछे की ओर झुकाये और अपने दोनों हाथों से अपने दोनों पैरों की ऐड़ियो को छुए.
  5. आपकी बॉडी का वजनबांहो पर और पैरों पर सामान्य रूप से हो.
  6. अब इस अवस्था में सांसे और छोड़े.
  7. अब गहरी साँस छोड़ते हुए वापस सामान्य स्थिति में आ जाए.
  8. इस क्रिया को कम से कम 5 बार ज़रुर करें.

 

 

Post By Religion World