17.60 लाख में नीलाम हुआ बालापुर गणेश लड्डू
हैदराबाद: 12 सितम्बर; नगर में भगवान गणेश की शोभायात्रा जारी है। गुरुवार सुबह 6 बजे से गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जुलूस के रूप में निकल चुकी हैं। नगर के सभी मुख्य सड़क मार्गों में गणेश की शोभायात्रा की धूम दिख रही है और यह कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर तक चलेगा।
नीलाम हुआ बालापुर लड्डू
इस बीच, हैदराबाद के बालापुर गणेश लड्डू 17.60 लाख रुपए में नीलाम हुआ। इस बार कोलनू रामरेड्डी ने सबसे अधिक 17.60 लाख रुपए की बोली लगाकर लड्डू को अपने नाम किया। नगर में करीब 391 किलो मीटर तक चलने वाले विसर्जन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस सहित सभी विभागों ने आवश्यक कदम उठाए हैं।
खैरताबाद गणेश की शोभायात्रा
खैरताबाद द्वादशा आदित्य महागणपति की शोभायात्रा शुरू हो गई है। खैरताबाद गणेश विसर्जन के लिए अधिकारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ एनटीआर मार्ग पर विसर्जन की तैयारियों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। क्रेन नंबर 6 के पास जीएचएमसी अधिकारी भारी क्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं।