वृंदावन के बांकेबिहारी जी की होली
वृंदावन के आराध्य बांकेबिहारी जी की हर हरकत से उनके लाखों भक्त मोहित हो जाते हैं। पर्दे के पार बिराजे श्याम ने सबको बांध रखा है। मौका जब होली का हो और ब्रज में बिराजे बांकेबिहारी के मंदिर की हो को उनकी रूप देखते ही बनता है। श्याम सांवले के सिर पर मोर मुकुट सजा है तो कटि काछिनी, श्वेत वस्त्रों पर सुनहरा श्रृंगार हुआ है और चांदी के सिंहासन पर बैठे वे हाथ में चांदी की पिचकारी और कमर पर गुलाल का फैंटा बांध सबसे होली खेलते है। ऐसे मोहक रूप में जब बांकेबिहारी जी दर्शन देते हैं तो भक्तों को आनंद का ठिकाना नहीं रहता है।
देखिए बांकेबिहारी जी की होली…
इसबार भी हजारों की संख्या में भक्त वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में पधारे और लोगों ने जमकर होली का आनंद लिया। ब्रज में वैसे हर जगह होली का हुरंगा लगा हुआ है। आज सुबह खास मथुरा में यमुना मां की पूजा की गई।
देखिए मां यमुना की पूजा के दृश्य…