लखनऊ, 4 अप्रैल; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के दिन प्रदेश के बैंक खुले रहेंगे.
गौरतलब है कि 6 अप्रैल और 10 अप्रैल को क्रमश: महावीर जयंती और गुड फ्राइडे हैं. इन दोनों दिनों में प्रदेश के सभी बैंक खुले रहेंगे. लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें-क्या है तबलीगी जमात ?
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों ही सार्वजनिक अवकाश यानी महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के मौके पर छह और 10 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे ताकि विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता पाने वाले लाभार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in