बाड़मेर में रामकथा के दौरान आई आंधी-तूफान, पंडाल गिरा, कई की मौत
बाड़मेर के जसोल में चल ही रामकथा के पंडाल पर आज प्रकृति की कहर टूटा। भयंकर आंधी-बारिश से मुरलीधर महाराज की कथा का पंडाल गिर गया। हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत की खबर आई है, जबकि 70 से ज्यादा जख्मी बताए गए हैं। बालोतरा में के जसोल कस्बे में कल से ही रामकथा शुरू हुई थी।
जानकारों ने बताया कि पंडाल में रामकथा के समय 700 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे। ऐसा कहा जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत पंडाल में करंट फैलने से हुई।
हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथावाचक मुरलीधर लोगों से पंडाल खाली करने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, कुछ ही सेकंड्स में पूरा पंडाल गिर जाता है। स्थानीय लोगों ने कई घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में मृतकों के नाम
हादसे में देवीलाल पुत्री भीमाराम खत्री, जब्बर सिंह गोलिया, केवलदास संत जसोल, पेमाराम पुत्र कुंभाराम जसोल, चंपालाल पालीवाल, अविनाश जोधपुर, इंद्रसिंह पुत्र मोतीसिंह जागसा, सांवलदास संत जसोल, मालसिंह, सुंदर देवी, रमेश, नारंगी देवी पुत्र जोगाराम की मृत्यु हो गई है।
हादसे पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताया