Post Image

कोरोना से लड़ने के लिए बीसीसीआई ने भारत सरकार को दिया आर्थिक योगदान

नई दिल्ली, 29 मार्च; भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोविड 19 की जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है। बोर्ड ने इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर 51 करोड़ की बड़ी रकम दान में देने की घोषणा की है।



भारत में सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। अब तक कोरोना के भारत में लगभग 900 लोग संक्रिमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-कोविड-19 की रोकथाम के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई देंगे 1,800 करोड़

बीसीसीआइ के अनुसार, ‘बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और अन्य अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त संघों के साथ मिलकर देश की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in
Post By Shweta