भगवान हनुमान की अलग-अलग तस्वीरों के फायदे…
- हनुमान जी की तस्वीर लगाने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान, तभी मिलेगा लाभ
पवनपुत्र हनुमान जी को चमत्कारिक सफलता देने वाला देवता माना जाता है। साथ ही इन्हें ऐसा देवता भी माना जाता है जो अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। पुराणों में कई स्थानों पर वास्तु दोषों के शमन के लिए चित्र, नक्काशी, बेल बूटे, मनोहारी आकृतियों आदि के उपयोग का वर्णन है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार अपने घर को चित्रों और आकृतियों से सजाने की कला प्राचीन काल से ही चली आ रही है। क्या आपको ज्ञात है चित्र और आकृतियां घर को सजाने के साथ-साथ घर में वास्तु के अनेकानेक दोषों को भी दूर करती हैं। इसका उल्लेख विभिन्न प्राचीन ग्रंथों में मिलता है।
घर में स्थापित की गई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं चमत्कारी प्रभाव देती हैं, इसलिए शास्त्रों में प्रतिमाओं और चित्रपटों के लिए बहुत से महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं। घर में देवी-देवताओं के चित्रों को लगाने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। घर में भगवान की मूर्ति या उनका चित्र होना नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर रखता है, लेकिन हर बार ऐसा हो ये बिल्कुल जरूरी नहीं है क्योंकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपने घर में भगवान के किस स्वरूप को विराजित किया हुआ है। पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों की हर बाधा से रक्षा करते हैं, वे राहु-केतु और शनि जैसे ग्रहों के दुष्प्रभाव से अपने भक्तों को बचाते हैं। प्रेत, पिशाच, प्रेत ये सभी हनुमान जी से बहुत डरते हैं और उनके भक्तों के नजदीक भी नहीं आते।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार हनुमान जी कोई भी चित्र कभी भी अपने बेडरूम में न रखें। ये चित्र किसी पवित्र स्थान या घर के मंदिर में ही लगाना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में हनुमानजी की पंचमुखी मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए। कहा जाता है कि इससे घर में बरकत आती है।
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर लगाएं। नियमित रूप से उनकी पूजा करें। इससे आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार वास्तुशास्त्र की मानें तो हनुमान जी का चित्र को आप अपने घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाएं। यह दिशा हनुमान जी के चित्र के लिए बेहद शुभ माना जाती है। इससे घर और दुकान दोनों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। माना जाता है कि बजरंगबली ने अपने शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।
आप घर में हमेशा पंचमुखी वाले हनुमानजी की चित्र जरूर लगाएं। साथ ही आप पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे आपके घर के सभी दोष, नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। भगवान का आशिर्वाद हमेशा आप पर बना रहता है।
हनुमानजी की फोटो/चित्र /तस्वीर उत्तर दिशा में भी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। वास्तुनुसार इससे घर में सुख और समृद्धि का समावेश होता है और दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत को हनुमान जी रोक देते हैं। शास्त्रों के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाई जाती है। इस बार ये पर्व 31 मार्च, 2018 (शनिवार) को मनाई जाएगी ।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, जिस तस्वीर में हनुमानजी अपनी शक्ति का शौर्य दिखा रहे हों, उस चित्रपट को घर पर लगाना चाहिए। इससे घर में बुरी शक्तियों का नाश होता है। इससे आपके हर कार्य में सफलता मिलती है।
हनुमान जी की कौन सी फोटो से होगा नुकसान/ हानि
- हनुमान जी हवा में उड़ रहे हो एेसी तस्वीर न लगाएं। इस तरह की तस्वीर घर में या ऑफिस में रखने से तनाव उत्पन्न होता है।
- घर में हनुमान जी की लंका दहन वाली तस्वीर लगाने से घर के लोग बीमार ही रहते हैं।
- घर में कभी भी हनुमान जी की एेसी तस्वीर न लगाएं जिसमें वह अपनी छाती को फाड़ रहे हो। एेसी तस्वीर घर में लगाने से परिवार के लोगों की आपस में नहीं बनती।
- जिस तस्वीर में हनुमान जी ने राम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर बैठाया हो एेसी तस्वीर भी घर में लगाएं।
हनुमान जी की कैसी फोटो से होगा फायदा/लाभ
जहां सारा परिवार मिलकर खाना खाता हो वहां पर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी का एक साथ चित्र लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों में अपनापन बढ़ेगा।
हनुमान जी की युवावस्था वाली तस्वीर लगाएं। इसके साथ ही अगर उन्होंने ने पीले तस्वीर में पीले रंग के वस्त्र पहने रखें हो तो बहुत ही अच्छा माना जाता है। एेसी तस्वीर घर में लगाने से उनका आर्शीवाद मिलता है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है।
घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा लगाएं। इससे नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती।
बच्चों के कमरे में हनुमान जी की अध्ययन करती हुई तस्वीर लगाएं। एेसी तस्वीर लगाने के बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। इसके साथ ही बच्चों की एकाग्राता भी बढ़ती है।
जानिए हनुमाजी की किस फोटो की पूजा से क्या फल मिलता है
दुर्भाग्य दूर करने का उपाय
दुर्भाग्य दूर करने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की आराधना कर रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार भक्ति भाव वाली फोटो की पूजा करने से हनुमानजी जल्दी प्रसन्न होते है।
नौकरी और प्रमोशन का उपाय
नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो की पूजा करें, जिसमें उसका स्वरुप सफ़ेद हो। फोटो में हनुमानजी के वस्त्र रंगीन हो सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार ऐसी फोटो के रोज़ दर्शन करने और पूजा करने से नौकरी में लाभ मिल सकता है।
भक्त हनुमान की फोटो
इस स्वरुप में हनुमानजी श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं। इस स्वरुप की पूजा से एकाग्रता और शक्ति मिलती है। लक्ष्यों को प्राप्त करने में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है।
वीर हनुमान की फोटो
वीर हनुमान स्वरुप में साहस, बल, पराक्रम व आत्मविश्वास दिखाई देता है। हनुमानजी ने अपने साहस और पराक्रम से कई राक्षसों को नष्ट किया और श्रीराम संवारे। वीर हनुमान की पूजा से भक्तों को भी साहस की प्राप्ति होती है।
सूर्यमुखी हनुमान की फोटो
सूर्यदेव हनुमानजी के गुरु हैं। सूर्य और सूर्य का प्रकाश गति और ज्ञान के प्रतिक हैं। जिस तस्वीर में हनुमानजी सूर्य की पूजा कर रहे हैं या सूर्य की ओर देख रहे है, उस स्वरुप की पूजा करने पर ज्ञान, गति, उन्नति और सम्मान मिलता है।
उत्तरमुखी हनुमान की फोटो
देवी-देवताओं की दिशा उत्तर मानी गई है। हनुमानजी की जिस फोटो का मुख उत्तर दिशा की ओर होता है, वह हनुमानजी का उत्तरामुखी स्वरुप है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार इसकी पूजा करने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। घर में शुभ वातावरण रहता है।
दक्षिणमुखी हनुमान की फोटो
हनुमानजी की जिस फोटो का मुख दक्षिण दिशा की ओर होता है, वह हनुमानजी का दक्षिणमुखी स्वरुप है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है। इसलिए दक्षिणमुखी हनुमान की पूजा करने पर मृत्यु भय और चिंताएं समाप्त होती हैं।
विशेष सावधानी
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं, इसी कारण पति-पत्नी को इनकी फोटो बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार हनुमानजी की फोटो घर के मंदिर में लगाएंगे तो श्रेष्ठ रहेगा।
पंडित दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)