Post Image

बंगाल में ऐसे मनी महालया 2020 – पूजा पाठ और तर्पण

आश्विन मास की अमावस्या बंगाल के लिए खास होती है। आज महालया के खास दिन ‘तर्पण’ करने की परंपरा है। पर बंगाल में इस खास दिन पर हर कोई मां दुर्गा की आराधाना में लीन होता है। किसी न किसी तरह से मां दुर्गा को रिझाने और इस महालया की परंपरा को आत्मसात करने की कोशिश सभी की होती है। अदाकारा और तृणमूल सांसद नुसरत जहां रूही ने अपने ट्विटर पर आज एक खास वीडियो शेयर किया।

34 सेकेंड के इस वीडियो में नुसरत जहां रूही देवी दुर्गा का रूप धारण किए हुए दिख रही हैं। वे महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र के पाठ के कुछ श्लोकों पर अभिनय कर रही है। बंगाल में हर ओर महालया पर पूजा पाठ का माहौल होता है और हर कोई इसे भक्ति भाव से देख रहा होता है।

कोलकाता में महालया पर तर्पण

कोलकाता के बेलूर मठ में आज सुबह से ही स्नान और तर्पण करने वालों की कतार लगी रही। हुगली और अन्य नदियों तथा जलाशयों के किनारे अपने पुरखों का तर्पण किया।

बंगाला में आकाशवाणी पर सुबह-सुबह देवी दुर्गा को समर्पित महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का प्रसारण किया गया। आकाशवाणी पर महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र के पाठ का सीधा प्रसारण पहली बार 1930 के दशक में किया गया था जिसके बाद प्रतिवर्ष महालया के अवसर पर इसका प्रसारण किया जाता है।

सुनिए महालया…महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World