अंगदान को बढ़ावा देने को एक मंच पर जुटे संत, नेता व डॉक्टर
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर; सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग व राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) द्वारा रविवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू, सिख व जैन धर्म से जुड़े संत, डॉक्टर व नेता एक मंच पर एकत्रित हुए. इस कार्यक्रम में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक गोस्वामी सुशील महाराज, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह, विवेक मुनि, आचार्य शैलेश तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल शामिल हुए. सभी ने लोगों से अंगदान की अपील की. इसके अलावा नोटो के निदेशक डॉ. विमल भंडारी ने सभी लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर आचार्य डॉ. लोकेश मुनि ने कहा कि उन्होंने खुद देहदान की घोषणा कर रखी है. कोई भी धर्म यह नहीं कहता कि नेत्रदान या अंगदान करने से अगले जन्म में नेत्रहीन जन्म लेंगे. इस तरह के अंधविश्वास को दूर करने की जरूरत है. लोग जीवित रहते रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं और मृत्यु के पश्चात अंगदान कर कई लोगों को जीवन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- विश्व जागृति मिशन द्वारा संचालित अनोखा विद्यालय
गोस्वामी सुशील महाराज ने कहा कि कई संतों ने अंगदान किए हैं. इसलिए धर्म अंगदान जैसे परोपकार में बाधक नहीं बन सकता. अंगदान को बढ़ावा देने व देश के विकास में विभिन्न धर्मो के संतों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इसलिए सभी धर्मो के संतों को ऐसे मामलों पर मिलकर कार्य करने की जरूरत है.
सभी धार्मिक स्थलों पर पढ़ाया जाए अंगदान का पाठ
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह ने कहा कि मरणोपरांत अंगदान को सिख धर्म उपकार मानता है. इसलिए उपकार समझकर अंगदान करना चाहिए. सिर्फ एक-दो कार्यक्रम करके लोगों को अंगदान के लिए जागरूक नहीं किया जा सकता. उन्होंने नोटो को सुझाव दिया कि सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों को अंगदान का पाठ पढ़ाया जाए. तभी अंगदान करने वालों की तादाद बढ़ेगी. सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि लोगों में अंगदान को लेकर कई तरह का अंधविश्वास है. इसे दूर करने में विभिन्न धर्मो के संतों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.
—————————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.