#BoycottNetflix : तेलुगू फिल्म ‘Krishna & His Leela’ को लेकर हिंदू समाज में गुस्सा
Netflix पर तेलुगू फिल्म कृष्णा एंड हिज लीला को लेकर हिंदू समाज में भारी गुस्सा है। ट्विटर पर सोमवार को #BoycottNetflix ट्रेंड होता रहा। Netflix को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है साथ ही इसे बॉयकॉट करने की भी मांग होती रही। Krishna & His Leela नाम की फिल्म में कृष्णा नाम के लड़के के ढेरों लड़कियों से अफेयर्स की कहानी दिखाई गई है, जिससे देशभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। लोग फिल्म के किरदार कृष्णा की तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि फिल्म में कृष्णा की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम राधा है। इस बात को देखते हुए लोगों का गुस्सा भड़क गया है। ट्विटर पर लोगों ने ये आरोप भी लगाया है कि फ़िल्म में घर-घर में पूजे जाने वाले भगवान श्री कृष्ण का मज़ाक उड़ाया गया है। भगवान कृष्ण को इसमें एक गलत छवि के साथ दिखाया गया है। इस फ़िल्म के निर्माताओं में राणा दग्गूबटी भी शामिल हैं, इससे लोगों में राणा भी लोगों के गुस्से के निशाने पर हैं।
https://twitter.com/SureshBabu9T/status/1277457911829065728?s=20
https://twitter.com/yugankika/status/1277457036456927232?s=20
कृष्ण एंड हिज़ लीला फिल्म को रविकांत पेरेपु ने डायरेक्ट किया है। सिद्धू जोनलगड्डा और श्रद्धा साईंनाथ इस फिल्म में मुख्य किरदार हैं। कृष्ण नाम के एक युवक की कहानी है जो प्रेम और प्रेम में उलझन में फंसा है। खास बात ये है कि इस फ़िल्म में दो महिला किरदारों के नाम सत्यभामा और राधा हैं। इस बात को लेकर हिंदू समाज में भारी नाराज़गी हैं। Krishna & His Leela 25 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी है।
#BoycottNetflix हैशटैग के साथ लोगों ने किसी भी धर्म के भगवान का अपमान ना करने की अपील करते हुए नेटफ्लिक्स की आलोचना खुलकर की है। नेटिजेंस का ये भी कहना है कि नेटफ्लिक्स सेक्सुअल कंटेंट दिखाकर हमारी संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
#KrishnaAndHisLeelaOnNetflix is a series which is manipulating Hindu Culture. And to those who are in support of this series, you should stop calling yourself Hindu. #BoycottNetflix
— pratiksha gajjar (@PratikshaGajjar) June 29, 2020
Netflix done it again,
Web Series called "Krishna & His Leela" showing Krishna have sexual affairs wth many women & one of them named as Radha.
The audacity to openly target #Hinduism wth lies, deceit, propagandaWhy always insult our Gods?
Because @NetflixIndia is Hinduphobic pic.twitter.com/HaxaASmU6h— Sangacious (@sangacious) June 28, 2020
[video_ads]
[video_ads2]