Post Image

ब्रह्माकुमारी संगठन और स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली पानी बचाओ जागरूकता रैली

ब्रह्माकुमारी संगठन और स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली पानी बचाओ जागरूकता रैली

माउंट आबू, 06 मार्च; भीषण गर्मी में हमें जल संकट से नहीं गुजरना पड़े इसके लिए अभी से प्रयास शुरू हो गए हैं। आमजन को जागरूक करने के लिए सरकार ने भी पहल की है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांतिवन परिसर और राजकीय माध्यमिक विद्यालय दानवाव द्वारा तलहटी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली विद्यार्थियों ने बैनर-पोस्टर और तख्तियों के माध्यम से नागरिकों को जल का सदुपयोग और संरक्षण का महत्व बताया।

रैली के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत भाई ने कहा कि पानी को बचाने से ही जीवन बचेगा। पानी हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसका सदुपयोग करें। पानी के बिना हम अनाज नहीं उगा सकते हैं। इसका संरक्षण ही इसके बचाव के उपाय हैं। पानी नहीं तो हरियाली भी नहीं रहेगी। ट्रांसपोर्ट विंग के बीके मोहन भाई ने कहा कि यदि आप जल को बचाएंगे तो चरित्रवान कहलाएंगे।

बीके कृष्णा बहन ने संचालन करते हुए विद्यार्थियों से आह्नान किया कि इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने जो भी बातें बताईं हैं उनका जीवन में अनुशरण करें। साथ ही पानी बचाने की सीख अपने माता-पिता और दोस्तों को भी दें। जो भी व्यक्ति कहीं पानी की बर्बादी करते दिखे तो उसे तुरंत समझाइश दें।

जल बचाने से ही भविष्य सुरक्षित

राजकीय माध्यमिक विद्यालय दानवाव की प्राचार्य अलका शर्मा ने कहा कि जल की बूंद-बूंद बचाएंगे तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित होगा। पानी को व्यर्थ न गवाएं। हमें जितनी आवश्यकता है, उतना ही जल उपयोग करें। हम खाने के बिना रह सकते हैं लेकिन जल के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते हैं। वर्षा के जल को एकत्रित किया जाए तो आज की बचत कल की सुरक्षा बन जाएगी। शांतिवन के असिस्टेंट इंजीनियर बीके प्रताप भाई ने कहा कि पानी नहीं रहेगा तो जीवन भी नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें-ब्रह्माकुमारीज के मनमोहिनी वन ऑडिटोरियम में 138वीं थ्री डायमेंशल हेल्थ केयर प्रोग्राम

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रैली की शुरुआत स्कूल से अतिथियों व शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर की। जो बाद में तलहटी रोड सहित ्विभिन्न मार्गों से होते हुए शांतिवन परिसर का चक्कर लगाते हुए कॉन्फेंस हॉल में समाप्त हुई। इस दौरान सभी बच्चों ने जल संरक्षण के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। शांतिवन में समापन पर सभी बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।

===============================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Post By Shweta