Post Image

ब्रह्माकुमारीज :विश्व शांति दिवस के रूप में मनेगी ब्रह्मा बाबा की 52वीं पुण्यतिथि|

ऑनलाईन ब्रह्मा बाबा की 52वीं पुण्य तिथि

आबू रोड, 17 जनवरी, निसं। विश्वव्यापी आध्यात्मिक संगठन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक प्रजापिता  ब्रह्मा बाबा की 52वीं पुण्य तिथि 18 जनवरी सोमवार को विश्व शांति दिवस के रूप में मनायी जायेगी। इसमें ऑनलाईन दुनिया भर से हजारों लोग जुड़ेंगे तथा विश्व शांति की कामना में प्रार्थना और ध्यान करेंगे। कोरोना गाईड प्रोटोकाल सारी तैयारियां की जा रही है।

इस बार ब्रह्मा बाबा की समाधि स्थल पर केवल संस्थान के वरिष्ठ दादियां और सदस्य ही उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करंगे तथा विश्व शांति की कामना करेंगे। यह पहली बार होगा जब ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि पर हजारों लोगों का सैलाब नहीं होगा।

brahma baba brahmakumaris

सोमवार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रात: काल 3.30 बजे ब्रह्ममुहुर्त से ही ध्यान साधना का दौर प्रारम्भ हो जायेगा। इसका ऑनलाईन सीधा प्रसारण भी होगा जिससे दुनिया भर में बैठे संस्थान से जुड़े लोग इसमें शामिल हो सकेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार पांडव भवन स्थित बाबा की समाधि स्थल शांति स्तम्भ पर केवल संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मल्टी मीडिया प्रमुख बीके करूणा, संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंंजय समेत संस्थान के वरिष्ठ सदस्य पहुंचेगे तथा कुछ समय मौन रहकर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

इसके साथ ही मेडिटेशन का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। जिसमें जो जहॉं है वही रहकर ऑनलाईन इस प्रक्रिया में भाग लेगा। इसके लिए प्रसारण और तकनीकी टीम इसे मूर्त रूप देने में लगी हुई है।

गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने त्याग और तपस्या करते हुए 18 जनवरी, 1969 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया था। ऐसी महान विभूति के 52वें पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

यह भी पढ़ें:- गौरवशाली सेवा संस्थान- “शिशुविहार” का नागरिक सम्मान एवं स्मृति वंदना कार्यक्रम संपन्न

यह भी पढ़ें:-गीता ज्ञान संस्थानम में चिकित्सा के क्षेत्र में गीता की उपयोगिता पर आयोजित हुए सेमिनार

Source : Press Release

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World