500 से अधिक कलाकार ब्रह्माकुमारीज में आध्यात्मिकता, विज्ञान और पर्यावरण पर बनाएंगे पेंटिंग
- देशभर के नामी कलाकार कैनवास पर उकेरेंगे मन के भाव
- तीन दिवसीय नेशनल पेंटिंग कॉम्पटीशन कम वर्कशॉप 26 सितंबर से
- ब्रह्माकुमारीज के मनमोहिनीवन कॉम्पलेक्स में आयोजन
- 500 से अधिक कलाकार होंगे शामिल, आध्यात्मिकता, विज्ञान और पर्यावरण पर बनाएंगे पेंटिंग
- श्रेष्ठ प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत
आबू रोड। शहर में 26 सितंबर से कलाकारों का जमावड़ा लगेगा। देशभर के जाने-माने कलाकार मनमोहिनीवन कॉम्पलेक्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय एवं दिल्ली के परिधी आर्ट गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में 26 सितंबर से तीन दिवसीय नेशनल पेंटिंग कॉम्पटीशन कम वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
कॉम्पटीशन संयोजक दिल्ली पालम विहार की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उर्मिल बहन व बीके सुदेश बहन ने बताया कि इसमें देशभर के प्रसिद्ध 500 से अधिक कलाकार भाग लेंगे। इनमें सभी राज्यों से कलाकार आएंगे। ये सभी कैनवास पर रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना को आकार देंगे। कॉम्पटीशन की विशेषता ये है कि इसमें सभी कलाकार आध्यात्मिकता, विज्ञान और पर्यावरण पर अपनी रचना बनाएंगे। इसका मकसद इनके बीच परस्पर संबंधों को बताना, आध्यात्मिकता का जीवन में महत्व, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बढ़ावा देना है। कॉम्पटीशन में जज के रूप में शामिल वरिष्ठ कलाकार श्रेष्ठ रचनाओं का चयन करेंगे। वहीं शांतिवन में आयोजित होने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन में 29 और 30 सितंबर को प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कॉम्पटीशन को लेकर मनमोहिनीवन कॉम्पलेक्स में जोर-शोर से तैयारियों का दौर जारी है। ये जिले में अपने तरह का पहला आयोजन है जिसमें देशभर से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
सीनियर कलाकार बनाएंगे पोट्रेट-सीनरी
संयोजक बीके उर्मिल बहन ने बताया कि इसमें सीनियर कलाकारों द्वारा संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा, वरिष्ठ दादियों के पोटे्र्रट व सीनरीज बनाए जाएंगे। जज के पैनल द्वारा इनमें से श्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को कॉम्पटीशन के पूर्व वर्कशॉप भी कराई जाएगी। जिसमें आध्यात्मिकता के साथ राजयोग मेडिटेशन के बारे में बताया जाएगा। दिल्ली के परिधी आर्ट गु्रप के डायरेक्टर निर्मल वैद्य ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर भारत में ये अपना कॉम्पटीशन है जो आबू में होने जा रहा है। इसे लेकर कलाकारों में भारी उत्साह है।