ब्रह्माकुमारीज ने किया सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन
- आने वाले कल के भविष्य नौनिहालों का संवारें भविष्य – पीसी घोष
- बाल व्यक्तित्व विकास शिविर विजेता बच्चों को किया सम्मानित
आबू रोड, 28 मई, निसं। सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को देश के पहले लोकपाल पीसी घोष ने पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं। इनके संवारना अर्थात देश का भविष्य संवारना है। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन स्थिति डायमंड हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश में नौनिहालों को संभालना जरूरी है क्योंकि कई प्रकार की बुरी आदते युवाओं को अपने कब्जे में लेती जा रही है। इसलिए इससे बचाना आज हर एक माता पिता की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हर एक मॉं बाप को अपने बच्चों पर पूरी नजर होनी चाहिए कि वह कहॉं जा रहा है और क्या कर रहा है। यही निगरानी बच्चों को दलदल में जाने से बचा सकता है।
समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष तथा बाल व्यक्तित्व विकास शिविर कार्यक्रम में कोआर्डिनेटर बीके मृत्युंजय ने कहा कि हमें इस तरह के शिविर का आयोजन करते हुए चालीस वर्ष हो गये। अब तक सैकड़ों बच्चों ने अपने जीवन को संवारा है और अपने अपने कार्य क्षेत्रों में मूल्यों और संस्कारों का परचहम फहरा रहे हैं। ऐसे ही बच्चे आने वाले समाज की तकदीर बदलेंगे। इसलिए इन्हें छोटे बच्चों की भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा जरूरी है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान शिक्षा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके सुमन ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कहा कि बच्चे ठीक होंगे तो समाज ठीक होगा। इसलिए अपने जीवन को हमेशा उपयोगी बनाने का अभ्यास करना चाहिए।
बच्चों का हुआ सम्मान : इस अवसर पर लम्बी दौड़, उंची दौड़, वक्तृत्व कला, नृत्य कला, म्यूजिकल चेयर, बोरी दौड़, लेमन चम्मच दौड़ प्रतियोगिता विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ में प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय समेत कई लोग उपस्थित थे।