कोरोना से बचाव के लिए ब्रह्माकुमारीज चलाएगा देशव्यापी जागरूकता अभियान
- कोरोना से बचाव और सावधानी के तहत बाबा मिलन कार्यक्रम स्थगित
- कोरोना से बचाव के लिए संस्थान चलायेगा देशव्यापी जागरूकता अभियान
आबू रोड, 14 मार्च, निसं। देश और दुनिया में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में होने वाले 20 मार्च के बाबा मिलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही देश-विदेश के समस्त सेवाकेन्द्रों पर सर्कुलर जारी कर इसकी सूचना के साथ कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी भेजे गये हैं।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर ने पत्र जारी कर समस्त सेवाकेन्द्रों को सूचित किया है कि देशभर में कोरोना का तेजी से प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना से बचाव तथा उसकी रोकथाम के मद्देनजर बीस मार्च के बाबा मिलन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है। इसके साथ ही संस्थान के देश विदेश के सेवाकेन्द्रों के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी आग्रह किया गया है।
ज्ञात हो कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में बीस मार्च को बाबा मिलन कार्यक्रम का आयोजन था जो आठ महीने पूर्व ही निर्धारित था। इसमें आने वाले विदेशी सदस्यों को पहले ही मना कर दिया गया था। परन्तु भारत के कोने-कोने से आने वाले लोगों को भी मना किया गया है। संस्थान में भी कोरोना जांच के लिए मशीनों का प्रबन्ध कर एक्सपर्ट की टीम लगायी है कि ताकि हर एक की स्क्रीनिंग कर उसे उचित उपचार कराया जाये।