विश्व बन्धुत्व के लिए जमीन से 4800 फीट की उंचाई तक अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन में दौड़े धावक
राजस्थान में पहली बार आबू रोड से माउण्ट आबू जमीन के जीरो ग्राउण्ड से 4800 फीट उंचे पहाड़ तक अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन में कई देशों के धावकों ने हिस्सा लिया। ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयेागिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य तिथि पर आयोजित 21 किमी की अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन में प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता सीआरपीएफ के जवान रहे। प्रातः काल साढ़े पांच बजे आयोजित इस मैराथन का उदघाटन राजस्थान सरकार के गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, फिल्म अभिनेता उपेन पटेल, जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, जिला कलेक्टर संदेश नायक, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, बीके भरत, बीजेपी के जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी समेत कई विशिष्ट लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवानागी दी।
ये भी पढ़ें – “मेरा भारत स्वर्णिम भारत” अभियान का भव्य शुभारंभ
Watch Video of the Marathon : Brahmakumaris International Marathon
रात को हुई बारिश के बावजूद भी धावकों का उत्साह कम नहीं हुआ। मशाल जलाकर देश में विश्व बन्धुत्व की स्थापना के लिए संकल्प कराया गया। 21 किमी की दौड़ में महिला धावकों ने भी हिस्सा लेकर महिला सशक्तिकरण का मिशाल पेश किया। महिला और पुरुष धावकों का उत्साहवर्धन करने एशियन मैराथन में चैम्पियन तथा गोल्ड मेडल विजेता डा सुनिता गोदारा पहुंची। इस मौके पर लोग उमंग उत्साह से लवरेज दिखे। समतल पर आठ किमी की मैराथन में दो हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 25 हजार तथा तृतीय विजेता को 11 हजार का पुरस्कार दिया गया।