मथुरा,22 मार्च; मथुरा में आज से होली की धूम आरम्भ हो चुकी है. बरसाना में आज लड्डूमार होली का आयोजन होगा. जब मथुरा की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली के लिए सोमवार को बरसाना स्थित राधारानी के महल से निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर राधा की सखियां कान्हा के गांव नंदगांव पहुंचेंगी. नंदगांव में लट्ठमार होली का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद श्रीजी मंदिर ((राधारानी मंदिर) बरसाना में लड्डूमार होली का आयोजन होगा. इसके अगले दिन बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाएगी.
23 मार्च को लट्ठमार होली
बरसाना में 23 मार्च को लट्ठमार होली का आयोजन होगा. इसके लिए एक दिन पहले श्रीजी महल से राधारानी की सखियां कमोरी में अमनियां भोग, दो वीरी, इत्र फोहा और दो पुष्प मालाओं के साथ निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचती हैं. निमंत्रण रूपी गुलाल को समाज में वितरित किया जाता है. नंदभवन में धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें-होलाष्टक: 21 मार्च से होलाष्टक आरम्भ, जानें कौन से कार्य नहीं होंगे
लड्डूमार होली में हजारों कुंतल लड्डू बरसाते हैं
बरसाना से होली का न्योता आने की सूचना नंदभवन से हेला (आवाज) लगाकर नंदगांव वालों को दी जाती है. फाग आमंत्रण महोत्सव में स्थानीय लोग और राधारानी की सखियां होली के रसियाओं पर लोकनृत्य करते हैं. इसके बाद सखियों को आदर सत्कार के साथ विदा किया जाता है. सखियां जब बरसाना श्रीजी महल में होली निमंत्रण को स्वीकार किए जाने की बात सुनाती हैं तो खुशी का माहौल हो जाता है. यहां पांडे लीला के बाद हजारों किलो लड्डू बरसाए जाते हैं
फाग आमंत्रण महोत्सव
इस बार नंदभवन में फाग आमंत्रण महोत्सव सोमवार सुबह करीब 10 बजे होगा. इसके बाद शाम को चार बजे बरसाना के लाडलीजी मंदिर में पांडे लीला होगी. यह पंडा बरसाना पहुंचकर सूचना देता है कि कृष्ण सखाओं के साथ अगले दिन नवमी को होली खेलने बरसाना आएंगे. इस पांडे का लड्डुओं से स्वागत किया जाता है. इस दौरान कई कुंतल लड्डू लुटाये जाते हैं.
लड्डूमार होली के लिए आते हैं श्रद्धालु
लड्डू होली को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं और लड्डू प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य भी मानते हैं. लड्डू होली के अगले दिन नंदगांव के हुरियारे बरसाना में लट्ठमार होली खेलने आते हैं. इस बार बरसाना में 23 मार्च को लट्ठमार होली का आयोजन होगा. नंदगांव में 24 मार्च को आयोजन होगा. ब्रज की अनूठी होली को देखते हुए देशभर से हजारों श्रद्धालु आते हैं.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in