धर्म के आधार पर बदलवा सकते हैं पासपोर्ट में अपना नाम (धर्म आधारित नाम परिवर्तन)
नयी दिल्ली, 24 जून; अगर कोई व्यक्ति अपने धर्म को परिवर्तित कर लेता है और फिर पासपोर्ट में अपना नाम बदलवाना चाहता है, तो फिर ऐसा करना आसान है। हालांकि कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट एक्ट के अनुसार अगर नाम बदलवाता है तो उसे कड़े नियमों का पालन करना पड़ेगा। यह बाध्यकारी नहीं है कि वो ऐसा कराये।
पासपोर्ट एक्ट में नहीं है धर्म के आधार पर नाम बदलने का जिक्र
पासपोर्ट एक्ट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि किसी भी व्यक्ति को धर्म बदलने के बाद अपना नाम बदलना पड़ सकता है (धर्म आधारित नाम परिवर्तन)। यह पूरी तरह से उस व्यक्ति के ऊपर है कि वो अपना नाम बदलवाए या नहीं। वहीं भारतीय पासपोर्ट में धर्म का कॉलम भी नहीं होता है।
पूरा नाम बदलवाने के लिए करना होगा यह प्रोसेस
अगर कोई व्यक्ति पासपोर्ट सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में अपना धर्म के आधार पर नाम बदलवाना चाहता है तो उसे सबसे पहले सरकारी गजट में इसे प्रकाशित करवाना पड़ेगा। इसके लिए उस व्यक्ति को सबसे पहले अखबार में विज्ञापन के माध्यम से सूचना प्रकाशित करानी होगी।
धर्म आधारित नाम परिवर्तन के लिए क्या करे| क्या यह मुंकिन हई ?