गौभक्त श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर जी के सान्निध्य में Windsor , Canada में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में आज पंचम की कथा का श्रवण लाभ वैष्णवों को प्राप्त हुआ।
पंचम दिवस – भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं एवं गोवर्धन धारण लीला।
माखन चोरी लीला में श्रद्धेय महाराज श्री ने बताया कि जिस व्यक्ति का मन मक्खन के सदृश राग-द्वेष से मुक्त कोमल है, ऐसा हृदय ही मेरे प्रभु को प्यारा है और ऐसे हृदय को ही प्रभु द्वारा चुरा लिया जाता है। क्योंकि प्रभु आपको प्रभाव के कारण नहीं अपितु स्वभाव के कारण अपना बनाते हैं।
देखें वीडियो :
https://www.facebook.com/sanjivkrishnathakur/videos/pcb.1985534315025047/1985532665025212/?sw_fnr_id=2966439519&fnr_t=0
भगवान केवल मक्खन ही नहीं चुराते हैं अपितु अपनी शरण में आये हुए अपने आश्रितों के सभी कष्ट – क्लेशों को भी चुराकर उन्हें अभय प्रदान कर देते हैं।
समापन में श्री गिरिराज धरण भगवान की मंगलमय लीला का आनंद समुपस्थित समस्त प्रभु प्रेमी भक्तों को प्रदान किया गया।
तत्पश्चात यजमान श्री आशीष पटेल जी एवं आशीष ब्रह्मभट्ट जी सपरिवार द्वारा भागवत भगवान की भव्य आरती के साथ आज की कथा का मंगलमय समापन हुआ।
साभार- गीता परिवार कनाडा
Sri Madh Bhagwat katha, Windsor Canada