कनाडा के PM Trudeau परिवार संग पहुंचे गुजरात के अक्षरधाम मंदिर
अहमदाबाद, 19 फ़रवरी; भारत के एक सप्ताह के दौरे पर पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को गुजरात का दौरा किया. वे गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी गए. ट्रूडो ने अपनी पत्नी सोफी और बच्चों जेवियर, हाड्रिन और एला-ग्रेस के साथ अक्षरधाम मंदिर में मत्था टेका.
यह कनाडा के किसी प्रधानमंत्री का पहला गुजरात दौरा है. ट्रूडो ने रविवार को आगरा में परिवार के संग ताज का दीदार भी किया था. भारत के सप्ताहभर के दौरे पर शनिवार को पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री ने सोमवार को गुजरात में गांधीनगर का दौरा किया. यहां वह परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर गए और वहां मत्था टेका. बाद में वे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम भी गए. यहां कनाडाई पीएम की पत्नी सोफी ने चरखा चलाना सीखा.
यह भी पढ़ें-“वसुधैव कुटुम्बकम्” अहमदबाद में : गुजरात के राज्यपाल श्री कोहली ने किया उदघाटन
कनाडा के प्रधानमंत्री अपने भारत प्रवास के दौरान मुंबई और अमृतसर भी जाने वाले हैं. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत होनी है.
ट्रूडो ने गुरुवार को भारत रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा था, ‘भारत के लिए यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन, और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.‘
इस दौरे में वह कारोबार जगत के दिग्गजों, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों तथा छात्रों के साथ संवाद करेंगे. ट्रूडो मंगलवार को मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों तथा भारतीय फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके अगले दिन वह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगे और उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे. 22 फरवरी को वह जामा मस्जिद जाएंगे. उसी दिन कनाडाई और भारतीय उद्योगपतियों की एक बैठक को वह संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23 फरवरी को उनकी विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत होगी. 24 फरवरी को वह युवा प्रतिभाओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे.
========================================================
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook