90700 कैंसर एवं किडनी रोगियों के परीक्षण एवं उपचार शिविर – सर्वधर्म समभाव सम्मेलन
महाराष्ट्र के जालना में एक इतिहास रचा गया है। यहां राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा सिन्धखेड़ राजा में आयोजित कैंसर एवं किडनी रोगियों के परीक्षण एवं उपचार शिविर में 90700 लोगों को लाभांवित होने का मौका मिला है। इस अवसर पर सर्वधर्म समभाव सम्मेलन का भी आय़ोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के संतों ने हिस्सा लेकर इस प्रयास की खुलकर सराहना की।
मुंबई से आए जैन संत श्रद्धेय देवेंद्र भाईजी ने कहा कि, ” अगर आज के समय में इंसान ये समझ जाए की हर धर्मो में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का होता है, और हर सेवा से बड़ी सेवा मानव सेवा की होती हैं तो विश्व में हर ओर शांति ही शांति और उन्नति ही उन्नति होगी“।
राष्ट्रीय एकता मंच ने डॉ.अमजद खान, कैंसर विशेषज्ञ, वाडिया हॉस्पिटल के लगभग 70-80 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और उनकी टीम ने इस मेगा फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में भाग लिया। सभी संतों और समाज के विशिष्ट जनों ने पूरी टीम के संयोजन और कार्य को काबिल-ए-तारीफ बताया।
इस अवसर पर जरूरतमंद मरीजों को 1000 कंबल वितरित किए गए। साथ ही अलाहज असद बाबा को राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति समर्पित सेवा के लिए महाराष्ट्र संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव द्वारा सम्मानित किया गया है। इस शिविर के तहत अब तक पच्चीस हजार से अधिक गंभीर रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है।