पटना, 30 अक्टूबर; पटना जिला प्रशासन ने ‘छठ पूजा पटना’ नामका एक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आने वाली छठ पूजा में जनता को जरूरी जानकारी मुहैया कराई जा सकेगी। इस ऐप की मदद से स्थानीय लोग पटना में छठ कार्यक्रमों के बारे में जान सकेंगे। यहां तक कि उन्हें घाटों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी, जहां वे छठ से जुड़े अनुष्ठान कर सकें।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसादने पटना में छठ पूजा के लिए होने वाली तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पटना के कई गंगा घाटों का मौके पर जाकर मुआयना भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को आदेश दिया कि पूजा के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा के उपयुक्त इंतजाम किए जाएं। रविशंकर प्रसाद ने गंगा के घाटों पर छठ पूजा के अनुष्ठान कर रहीं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें-छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली और यूपी से बिहार के लिए चलाई जाएंगीे स्पेशल ट्रेन
31 अक्टूबर को होगी शुरुआत
कार्तिक शुक्ल षष्ठी से शुरू होने वाले 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा आदि कई नामों से जाना जाता है। इसकी शुरुआत 31 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ होगी। मान्यता है कि इस दिन व्रती स्नान आदि कर नए वस्त्र धारण करते हैं और शाकाहारी भोजन लेते हैं। व्रती के भोजन करने के पश्चात ही घर के दूसरे सदस्य भोजन करते हैं।