Post Image

चीनी विद्वान् का दावा, भारत नहीं, चीन में पैदा हुए थे भगवान बुद्ध

चीनी विद्वान् का दावा, भारत नहीं, चीन में पैदा हुए थे भगवान बुद्ध

बीजिंग,24 फ़रवरी; अभी तक बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध को भारत का माना जाता रहा है लेकिन धर्मों पर लेख लिखने वाले एक चीनी विद्वान ने कहा कि गौतम बुद्ध, बौद्ध धर्म के संस्थापक थे और वह चीनी मूल के ही हैं. बुधवार को राज्य संचालित ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें एक जनवरी को चीनी इंटरनेट पर एक लेख वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया है कि एक नेपाली विद्वान अमहंसन ने पाया कि शाक्यमुनि (बुद्ध) वास्तव में चीनी थे और भारतीय राष्ट्रीयता के नहीं थे.

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले साल नवंबर में चीनी समाचार पोर्टल सुह डॉट ने किसी भी नेपाली विद्वान के नाम का जिक्र किए बिना एक लेख लिखा था. लेख लिखने वाले युवक ली लिआंग्सोंग, चीनी चिकित्सा के बीजिंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और बौद्ध दवा के विशेषज्ञ हैं. ली ने अपने दावे में कहा है कि बौद्ध चीन से ही हैं, जिसके लिए ली ने 10 मुख्य कारणों को सूचीबद्ध किया है. जैसे कि, नेपाल जहां बुद्ध का जन्मस्थान है, यहां पर प्राचीन चीनी साम्राज्य का एक विशेष जिला था, और बौद्ध शास्त्रों की सामग्री संस्कृति को दर्शाती है. ली पहले व्यक्ति नहीं हैं जो ये साबित करने की कोशिश में हैं कि शाक्यमुनि (बुद्ध) चीनी थे.

बौद्ध को लेकर जनवरी 2016 में चेंगदू विश्वविद्यालय के जर्नल में उनका अध्ययन प्रकाशित हुआ था. जर्नल के अनुसार, झांग के निष्कर्ष में खुदाई के दौरान कुछ अवशेष निकला था. जिसमें बुद्ध का एक क्रिस्टल सिर था. जिसको देखकर लगता है कि वो 1,000 ईसा पूर्व का है. 2009 में, झांग ने इन सांस्कृतिक अवशेषों पर एक पुस्तक प्रकाशित की थी. जिसमें बौद्ध से जुडे कई अवशेष के विषय पर चर्चा की गई थी. हालांकि मार्च 2016 में सनक्सिंगडुई संग्रहालय ने झांग की निंदा करते हुए कहा कि उनकी पुस्तक में से कोई भी अवशेष खंडहर से नहीं मिला था. संग्रहालय ने कहा कि जांग ने दावा किया था कि बौद्ध धर्म सनक्सिंगडुई में उत्पन्न हुआ था और दावा करते हुए सामग्री को लिखे गए थे.

===================================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta