मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार म्यांमार यात्रा पर पहुंचे योगी
म्यांमार, 6 अगस्त; उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रात म्यांमार दौरे पर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ यहां विवेकाननद फाउंडेशन और सितागु इंटरनेशनल बुद्धिस्ट अकादमी द्वारा आयोजित अंतर्धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
योगी आदित्यनाथ की पहली विदेश यात्रा
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला विदेश दौरा है. यहां जैन संत आचार्य लोकेश मुनि जी से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. कार्यक्रम के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ छह अगस्त को ‘वैश्विक शांति एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगे.
विवेकानंद फ़ाउंडेंशन के “संवाद” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
वैश्विक शांति एवं पर्यावरण विषय पर आयोजित Samvad II: Dialogue for Peace, Harmony and Security कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF, New Delhi), सितागु इंटरनेशनल बुद्धिस्ट अकादमी (SIBA, Yangon), म्यांमार इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (MISIS, Yangon) और जापान फाउंडेशन ने मिलकर किया है.
लगभग सभी धर्म के शीर्षस्थ धर्म गुरु हुए शामिल
इस सेमिनार में हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, सिख और जैन धर्म के शीर्षस्थ धर्मगुरु शामिल हुए हैं. इससे पूर्व भी संवाद नाम से यह सेमिनार 3-4 सितम्बर 2015 को नयी दिल्ली में आयोजित हुआ था.
————————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.