Post Image

करतारपुर कॉरिडोर के बारे में श्रद्धालुओं के आम सवाल और उनके जवाब

जैसे-जैसे करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की तारीख़ नज़दीक आ रही है तो लोगों के बीच भी चर्चा बढ़ गई है. लेकिन श्रद्धालुओं के मन में भी कई सवाल उमड़ घुमड़ रहे होंगे. इसलिए रिलिजन वर्ल्ड लेकर आया आपके इन सामान्य सवालों के जवाब-

प्रश्नकरतारपुर कॉरिडोर कब खुल रहा है?

उत्तर कॉरिडोर 9 नवंबर, 2019 को खुलेगा.

प्रश्नक्या करतारपुर कॉरिडोर वीज़ा मुक्त है?

उत्तर  करतारपुर कॉरिडोर के लिए कोई वीज़ा नहीं है.

प्रश्न यहां जाने की फीस क्या है

उत्तर–  ये 20 डॉलर यानि 1400 रुपये है. जो लोग 9 और 12 नवंबर को जाएंगे उन्हें फीस का भुगतान नहीं करना होगा. 12 नवंबर को 550वीं गुरुनानक जयंती है.

प्रश्न क्या आपको पासपोर्ट ले जाने की ज़रूरत है?

उत्तर यह करतारपुर कॉरिडोर के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान ज़रूरी है. अब पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान ने घोषणा की है कि पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं है और सिर्फ़ वैध पहचान पत्र लाना होगा.

प्रश्नकरतारपुर कॉरिडोर को किसने फंड किया है?

उत्तर- पाकिस्तान और भारत की सरकारों ने अपनी-अपनी तरफ़ से इसमें फंड दिया है.

प्रश्नआप करतारपुर कैसे जा सकते हैं?

उत्तरआप ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ये वेबसाइट https://prakashpurb550.mha.gov.in/ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें-करतारपुर साहिब : जानिए कैसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रश्नडेरा बाबा नानक से दरबार साहेब करतारपुर तक की दूरी कितनी है?

उत्तर दोनों के बीच दूरी 4.6 किमी. है. 

प्रश्नआप अपने पंजीकरण की ताजा जानकारी कहां देख सकते हैं?

उत्तरआपको पंजीकरण के बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होगा. इसके अलावा आप गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

प्रश्नक्या अनिवासी भारतीय (एनआरआई)भी करतारपुर कॉरिडोर से जा सकते हैं?

उत्तर जिस व्यक्ति के पास ओसीआई कार्ड है वो करतारपुर कॉरिडोर से जा सकता है. अन्य लोगों को वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा.

Post By Shweta