गुवाहाटी, 23 अप्रैल; प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में 22 जून से शुरू हो रहे चार दिवसीय अम्बुबाची मेला इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेगा।
मां कामाख्या देवालय की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पुजारियों ने निर्णय किया है कि वे त्योहार से जुड़े अनुष्ठान और पूजा करेंगे।
यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर भक्त नहीं कर पाएंगे दर्शन
यह भी निर्णय किया गया है कि श्रद्धालुओं, साधुओं या पर्यटकों को नीलाचल की पहाड़ियों पर स्थित शक्ति पीठ परिसर के अंदर घुसने या ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मंदिर के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि इस वर्ष तीर्थयात्रियों के ठहरने और भोजन करने की व्यवस्था नहीं की जाएगी। पुजारियों ने सभी से अपील की कि इस सिलसिले में मंदिर के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करें।
You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in