चीन, 25 मार्च; चीन के हुबेई प्रांत में आने जाने पर लगी रोक आज यानी बुधवार को हटा ली गयी है। हुबेई ही वह जगह है जहां पिछले साल जानलेवा कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था। चीन ने यह भी कहा है कि सूबे की राजधानी वुहान में तीन महीने से चल रहा लॉकडाउन आठ अप्रैल को खत्म हो जाएगा।
वुहान और हुबेई प्रांत की पांच करोड़ साठ लाख की जनसंख्या को इस कदम से काफी राहत मिलेगी। वुहान में बीते पांच दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
सरकार बुधवार से यात्रा प्रतिबंधों में ढील देगी। इसके तहत बुधवार से शुरू हो रहे ग्रीन हेल्थ कोड के जरिए हुबेई प्रांत के अन्य हिस्सों में रह रहे लोग यात्रा कर सकेंगे।
हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि वुहान में रह रहे लोग 8 अप्रैल से शहर के बाहर यात्रा कर सकेंगे। नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
हुबेई प्रांत में सात (सभी वुहान में) और मरीजों की मौत के साथ चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर 3277 हो गई। अकेले हुबेई में अब तक 3160 लोंगों की मौत हुई है। मंगलवार को चीन में 78 नए पॉजिटिव मामलों के साथ कुल संख्या 81.171 पहुंच गई।
चीन में दो महीने के लॉक डाउन के बाद जीवन फिर से पटरी पर लौटता नजर आ रहा है।
मंगलवार को ‘द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आगंतुकों के लिए खोल दिया गया। हालांकि, एक दिन में 19,500 पर्यटकों को ही इसकी इजाजत होगी।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in