कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, अगर लॉक डाउन खुल भी जाता है तो स्कूल-कॉलेज, माल और मंदिरों को 15 मई तक बंद रखने की सिफारिश कैबिनेट कर चुका है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माने जाने वाले इन तीर्थस्थलों में दशकों से चले आ रहे रीति-रिवाजों को भी बदलना पड़ा है।
वैष्णो देवी की आरती का सीधा प्रसारण
वैष्णो देवी मंदिर प्रशासन करोड़ों भक्तों के लिए आरती का सीधा प्रसारण कर रहा है। यहां 18 मार्च को ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे।पूजा-अर्चना के लिए सिर्फ पुजारियों को ही जाने अनुमति दी गई है। मंदिर में नियमित रूप से पूजा पाठ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा: पहले यात्रा रद्द, बाद में प्रशासन ने लिया आदेश वापस
मंदिर प्रशासन के अनुसार मां वैष्णो देवी के देश और दुनिया में करोड़ों श्रद्धालु हैं। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए इस समय आरती का सीधे लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
आप इस समय माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ से लाइव आरती का आनंद ले सकते हैं.
अटका आरती का समय-
गर्मियों के मौसम में : लाइव अटका आरती 06: 20 से 08:00 बजे सुबह और 07:20 बजे से 08:30 बजे शाम तक उपलब्ध है।
सर्दियों के मौसम में : लाइव अटका आरती 06: 20 से 08:00 बजे सुबह और 06:20 बजे से 08:00 बजे शाम तक उपलब्ध है।
इस वेबसाइट पर जाकर भक्त स्तोत्र संग्राम डाउनलोड कर सकते हैं.
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in