Post Image

कोरोना इफ़ेक्ट: ट्रम्प नहीं चाहते यूएस में लॉकडाउन

वाशिंगटन, 25 मार्च;  कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जहाँ भारत में एक तरफ तीन सप्ताह का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है, वहीँ दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प यूएस में लॉक डाउन की अनुमति नहीं दे रहे हैं.



हालाँकि इल्हल वहां पर आंशिक लॉक डाउन है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं किया गया तो हालात यहां पर चीन की तरह बेकाबू हो सकते हैं।

आपको बता दें कि चीन के बाद कोरिया, ईरान, इटली स्‍पेन समेत पूरा यूरोप और अमेरिका इसकी जबरदस्‍त चपेट में है। यही वजह है कि जॉन हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के निदेशक टॉम इंगल्सबी को अमेरिकी राष्‍ट्रपति की नेशनल लॉकडाउन न करने की राय गले नहीं उतर रही है।



उन्‍होंने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका में कामबंदी का एलान जल्‍द ही नहीं किया गया तो कोरोना के फैलने की रफ्तार इतनी तेज होगी कि देश की चिकित्‍सा सेवाएं उसको संभाल नहीं पाएंगी। ऐसे में देश में लाखों लोगों की जान जा सकती है।

अमेरिकी अखबार वाल स्‍ट्रीट जरनल के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ओर अमेरिकी सांसदों के बीच इस बात को लेकर एकराय बन गई है कि अर्थव्‍यवस्‍था को इस महामारी के कुचक्र से बचाने और उबारने के लिए 2 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज दिया जाएगा।

वहीं राष्‍ट्रपति ट्रंप का कहना है कि डॉक्‍टर चाहते हैं कि सबकुछ बंद कर दिया जाए, जो किसी भी सूरत से मुमकिन नहीं है। हालांकि, उन्‍होंने सोशल डिस्‍टेंसिंग वाले सिद्धांत पविचार करने पर जरूर हामी भर दी है। उ

उन्‍होंने लोगों से ये भी कहा है कि जल्द ही अमेरिका व्यापार के लिए फिर से खुल जाएगा। आपको बता दें कि अमेरिका ने इस महामारी के बढ़ने के साथ बाहर से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है, लेकिन ट्रंप को उम्‍मीद है कि जल्‍द ही सब कुछ सही हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित

आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिका में इस वायरस के इलाज के लिए बनाए गए टीके का परीक्षण इंसानों पर चल रहा है। हालांकि, इसको कारगर बनने और दुनिया के सामने आने में अभी वक्‍त लगेगा।

आपको यहां पर ये भी बताना जरूरी होगा कि ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस का नाम दिया था। इसके बाद चीन ने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी और आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस अमेरिका की साजिश का नतीजा है।

अब ट्रंप ने इस नाराजगी को शांत करने की कोशिश में एक ट्वीट में लिखा कि यह आवश्यक है कि हम अमेरिका, पूरे विश्व में एशियाई अमेरिकी समुदाय की रक्षा करें।

आपको बता दें कि अमेरिका में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस के 2,400 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 46,168 तक पहुंच गई। वहीं, 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 582 हो गई।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta