Post Image

कोरोना वायरस: इतने राज्यों में पहुंचा कोरोना वायरस, 5 की मौत, 200 से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली, 20मार्च; कोरोना वायरस से भारत में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी से, दूसरी मौत देश की राजधानी दिल्ली से तीसरी मौत महाराष्ट्र से और चौथी मौत पंजाब से हुई है। आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पांचवीं मौत हो गई है।


भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 200 के पार तक पहुंच चुकी है। इसमें विदेशी लोग भी शामिल हैं। अब तक 20 राज्य में कोविड-19 का कहर पहुंच चुका है।

संक्रमित मामलों में से 20 लोग ठीक भी हो चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि किस राज्य में कोरोना के कितने संक्रमित मामले सामने आए हैं।

कर्नाटक में कोरना वायरस

भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी में हुई थी। अबतक इस राज्य में 15 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन कोई भी मरीज अभी तक यहां पर ठीक नहीं हुआ।

दिल्ली में कोरोना वायरस
दिल्ली में कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक विदेशी नागरिक संक्रमित हैं। वहीं कोरोना वायरस से दूसरी मौत भी दिल्ली में हुई थी।

महाराष्ट्र में कोरना वायरस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत इसी राज्य में हुई थी। अबतक इस राज्य में 44 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इस राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमित मामलों में से 3 विदेशी नागरिक हैं।

पंजाब में कोरोना वायरस
पंजाब में अब तक 2 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1 की मौत गुरुवार को हुई। यहां पर अभी तक किसी भी मरीज के ठीक होने की खबर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-Covid-19:अब नोटों से भी संक्रमण का खतरा, रिजर्व बैंक ने बताया बचने का तरीका

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या 2 है। अभी इस तक यहां पर कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का एक मामला गुरुवार को सामने आया था।

गुजरात में कोरोना
गुजरात में अभी तक कोरोना वायरस के 2 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें से कोई भी मरीज अभी तक ठीक नहीं हुआ है।

हरियाणा में कोरोना वायरस
हरियाणा में अब तक कुल 17 मामले सामने आए हैं। इसमें से 3 भारतीय और 14 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

ओडिशा में कोरोना वायरस
ओडिशा में अबतक कोरोना वायरस का एक ही मामला सामने आया है।

पुड्डुचेरी में कोरोना वायरस
पुड्डुचेरी में कोरोना वायरस का अबतक एक ही मामला सामने आया है।

राजस्थान में कोरोना वायरस
राजस्थान में अबतक कुल 5 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से दो विदेशी नगारिक हैं। यही नहीं तीन लोग इस वायरस से यहां पर ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राजधानी जयपुर में एक (विदेशी नागरिक)की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस
तमिलनाडु में अबतक 3 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक मरीज ठीक भी हो गया है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस
तेलंगाना में अबतक कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 7 भारतीय और 9 विदेशी नगारिक शामिल हैं।

क्रेंद शासित राज्य चंडीगढ़ में कोरोना वायरस
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का अबतक एक ही मामला सामने आया है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस
जम्मू-कश्मीर में अबतक 4 मामले सामने आ चुके हैं।

लद्दाख में कोरोना वायरस
लद्दाख में अब तक 10 कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में कोरना वायरस के कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक विदेशी नागरिक शामिल हैं।

उत्तराखंड में कोरना वायरस
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का अभी तक एक ही मामला सामने आया है।


पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का अभी तक एक ही मामला सामने आया है।

भारत में कोरना वायरस से अब 20 लोग ठीक हुए हैं। 195 संक्रमित मामलों में 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इसमें भारतीयों की संख्या 163 है।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta