वृन्दावन, 16 अप्रैल; वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है और कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है ।
संक्रमण के लक्षण व जाँच के उपरान्त पॉज़िटिव पाये जाने पर उनके इलाज, इसकी वैक्सीन हेतु निरन्तर हो रहे शोध आदि में भी देश का बहुत व्यय हो रहा है, जिससे देश एवं प्रदेश की आर्थिक हानि भी हो रही है ।
यशस्वी प्रधानमंत्री जी की यह भावना है कि पहले समस्त देशवासी कोरोना से जीतें- जान है तो जहान है, के वाक्यानुसार जब हम भारतवासी स्वस्थ होंगे, तब पुनः मेहनत से भारत के गौरव को बढ़ा सकेंगे । ऐसी परिस्तिथि में भागवत सेवा संस्था ( रजि. ) के संस्थापक अनुराग कृष्ण शास्त्री ‘श्रीकन्हैयाजी’ ने प्रधानमंत्री केअर्स में रू. 51000/– व मुख्यमंत्री केअर्स फंड में भी रू. 51000/- का चेक मथुरा के जिलाधिकारी डॉ. सर्वज्ञ राम मिश्र को दिया ।
यहाँ ज्ञातव्य हो कि संस्था के द्वारा जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से लगभग 2000/- पैकेट प्रतिदिन वृन्दावन में गरीब मजदूर, भिक्षुक व झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों को दिए जा रहे हैं ।
यह भी पढ़ें-Corona Warriors : ढाई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रहा है ब्रह्माकुमारीज संस्थान
संस्थापक अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आपातकाल ( विपत्ति के समय ) में धैर्यपूर्वक भगवान् से प्रार्थना व भगवन्नाम के अभ्यास को बढ़ाते हुए हमें रहना चाहिये ।
सनातन संस्कृति में हाथ जोड़कर अभिवादन करने की परम्परा है, आज सारे विश्व ने इसको स्वीकारा है । भारतीयों के संकल्प से कोरोना अवश्य हारेगा । ऐसे में सभी शासन-प्रशासन की आज्ञा का पालन करते हुए घर पर रहकर, लॉक डाउन को सफल बनायें और सुरक्षित रहें ।
You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in