आबू रोड, 18 मार्च, निसं। देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव और उसकी रोकथाम के प्रयास के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने माउण्ट आबू के ओम शांति भवन, पांडव भवन, ज्ञान सरोवर तथा नक्की लेक समीप ब्रह्माकुमारीज म्यूजियम को पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तथा सावधानी के तहत इस तरह का कदम उठाया गया है।
माउण्ट आबू आने वाले पर्यटक प्रात: काल से सायं तक ओम शांति भवन, पांडव भवन तथा ज्ञान सरोवर तथा नक्की लेक के समीप ब्रह्माकुमारीज संग्रहालय का अवलोकन करते हैं। जिसमें पर्यटकों की बड़ी संख्या होती है। एहतियातन के तौर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने इसे बन्द करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि ओम शांति भवन तथा ज्ञान सरोवर में आर्ट गैलरी तथा नक्की के समीप ब्रह्माकुमारीज का आध्यात्मिक संग्रहालय है। जहॅा प्रतिदिन पर्यटकों की बड़ी संख्या अवलोकन करने आती है। इसलिए फिलहाल 31 मार्च तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी पांडव भवन की प्रभारी बीके शशि, ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला तथा म्यूजिय की प्रभारी बीके प्रतिभा ने दी।