Coronavirus : मथुरा को Lockdown करने की अपील में संग आए मथुरा के कई आश्रम
मथुरा। सोमवार को भागवत सेवा संस्था, गाँधी मार्ग वृन्दावन, में देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर के एक प्रेस वार्ता हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के अतिरिक्त मथुरा जनपद में भी लॉकडाउन के लिए उत्तर प्रदेश शासन से अपील की गई। प्रेस वार्ता में उपस्थित सन्तों ने कहा, लोगों के जांच परीक्षण कैंप लगाएं, जिसमें धार्मिक संस्थाएं व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग के लिए भागवत सेवा संस्था, विश्व परोपकार सेवा संस्थान, अखिल भारतीय वैष्णव समाज, श्री कार्ष्णि किशोरी निवास सेवा संस्थान, श्री मंगल भवन सेवा संस्थान प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं ।
प्रेस वार्ता में वृंदावन में होली पर्व से पूर्व आए और रह रहे विदेशियों व बाहर से आने वाले लोग जो अभी तक अपने घर वापस नहीं जा पाए हैं, उनकी जांच हो और चिकित्सीय परीक्षण हो लॉकडाउन होने पर जो लोग शासन के आदेशों की अवहेलना करें उन पर दंडात्मक कार्यवाही हो आवश्यक हो, तभी हम घर से बाहर निकले अन्यथा हम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घर पर ही रहे, वह घर पर रहकर देश की सेवा करें देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रदेश सरकार वरिष्ठ चिकित्सक जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के आदेशों का व निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें,
कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को फोन पर सब स्थिति से अवगत कराया और जनता से अपील की कि सभी अपने घरों में रहे 31 मार्च तक ज्यादा जरूरत हो तभी बाहर निकले उपस्थित रहें। महामंडलेश्वर नवल गिरी, अनुराग कृष्ण शास्त्री, स्वामी कार्ष्णि सुमेधानंद, स्वामी कार्ष्णि सर्वज्ञाननंद, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज,कृष्ण कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विश्वास शर्मा, मुकुंद उपाध्याय आदि संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।